Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपसी सहमति से होगा रजनीकांत की बेटी सौंदर्या का तलाक़

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Fri, 23 Dec 2016 07:17 PM (IST)

    सौंदर्या अपने 6 साल के वैवाहिक जीवन को खत्म करने जा रही हैं। उन्होंने उद्योगपति अश्विन कुमार से 2010 में शादी की थी।

    मुंबई। साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्या पति से कोर्ट के बाहर आपसी सहमति से तलाक़ लेंगी। इसके लिए उन्होंने शुक्रवार को चेन्नई की फै़मिली कोर्ट में तलाक़ की अर्ज़ी दायर की है। इस मौके़ पर सौंदर्या और उनके पति अश्विन दोनों मोजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सौंदर्या रजनीकांत की छोटी बेटी हैं। उन्होंने 2010 में उद्योगपति अश्विन रामकुमार से शादी की थी। पिछले साल उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया था। कहा जा रहा है कि पिछले कुछ समय से दोनों का रिश्ता ठीक नहीं चल रहा था और इसलिए दोनों ने तलाक़ लेने का फै़सला लिया। उन्होंने फ़ैमिली कोर्ट में तलाक़ की अर्ज़ी दायर की है। हालांकि रजनीकांत ने इस रिश्ते को बचाने की कोशिश की थी, लेकिन दोनों ने उनकी बात नहीं सुनी। सौंदर्या ने ट्वीट के ज़रिये यह बताया था कि वो अपने पति से एक साल से अलग रह रही हैं। आपको बता दें कि 17 सितंबर को सौंदर्या ने कोर्ट में तलाक़ की याचिका दायर की थी। इसके बाद कोर्ट ने 23 दिसंबर की तारीख़ दी थी।

    इसे भी पढ़ें- क्या! सोनम कपूर ने अवॉर्ड के लिए आतंकवादियों को कहा धन्यवाद!

    सौंदर्या अपने 6 साल के वैवाहिक जीवन को ख़त्म करने जा रही हैं। सौंदर्या पेशे से डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और ग्राफिक डिजाइनर हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner