Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए इन सितारों को भी न्योता

    26 मई को दिल्ली में होने वाल नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए कई फिल्मी हस्तियों को भी न्योता भेजा गया है। खबर है कि इस शपथ ग्रहण समारोह के लिए अमिताभ बच्चन, रजनीकंात, रेखा, लता मंगेशकर और सलमान खान समेत कई सितारों को न्योता भेजा गया है। यही नहीं, मनमोहन सिंह की

    By Edited By: Updated: Fri, 23 May 2014 12:19 PM (IST)

    नई दिल्ली। 26 मई को दिल्ली में होने वाल नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए कई फिल्मी हस्तियों को भी न्योता भेजा गया है। खबर है कि इस शपथ ग्रहण समारोह के लिए अमिताभ बच्चन, रजनीकंात, रेखा, लता मंगेशकर और सलमान खान समेत कई सितारों को न्योता भेजा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यही नहीं, मनमोहन सिंह की सरकार के दौरान राज्यसभा में मनोनीत किए गए क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को भी मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में आने के लिए निमंत्रण भेजा गया है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इनमें से कौन-कौन सितारा मोदी के शपथ ग्रहण का हिस्सा बनेगा।

    अमिताभ तो वैसे भी मोदी के साथ गुजरात टूरिज्म को काफी समय से प्रमोट कर रहे हैं। सलमान खान अपनी फिल्म जय हो की प्रमोशन के दौरान अहमदाबाद में मोदी से मिले थे और उनके साथ पतंगबाजी की थी। रजनीकांत से मोदी लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान लुंगी पहनकर मिले थे। सुर कोकिला लता मंगेशकर भी मोदी की मुरीद रही हैं। लता मंगेशकर ने मोदी के प्रधानमंत्री बनने की दुआ भी की थी।

    क्लिक करके जानिए नमो फिल्म में कौन बनेगा नरेंद्र मोदी

    पढ़ें: ऐश्वर्या ने कॉन में की मोदी की जमकर तारीफ