Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रियंका का फिर जुड़ेगा National Award विजेता के साथ ये मराठी कनेक्शन

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Thu, 13 Apr 2017 04:11 PM (IST)

    ख़बर है कि राजेश इन दिनों एक हिंदी फिल्म बना रहे हैं और उसका काम ख़त्म होते ही मराठी फिल्म शुरू करेंगे।

    प्रियंका का फिर जुड़ेगा National Award विजेता के साथ ये मराठी कनेक्शन

    मुंबई। मराठी फिल्म वेंटिलेटर के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के तहत बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड जीतने वाले राजेश मापुस्कर एक बार फिर प्रियंका चोपड़ा के साथ काम करेंगे।

    ख़बर है कि प्रियंका चोपड़ा के प्रोडक्शन हाउस पर्पल पेबल ने राजेश को एक और मराठी फिल्म के लिए अप्रोच किया है। फिल्म की कहानी और कास्टिंग को लेकर बात चल रही है। हालांकि राजेश को प्रियंका के प्रोडक्शन में मिली इस दूसरी फिल्म का नेशनल अवार्ड की जीत से कोई कनेक्शन नहीं है। बताया जाता है कि फिल्म वेंटिलेटर के निर्माण के दौरान ही प्रियंका की तरफ से राजेश को एक और मराठी फिल्म बनाने के लिए कहा गया था। ख़बर है कि राजेश इन दिनों एक हिंदी फिल्म बना रहे हैं और उसका काम ख़त्म होते ही मराठी फिल्म शुरू करेंगे। आशुतोष गोवारिकर स्टारर फिल्म वेंटिलेटर को हाल ही में घोषित हुए नेशनल अवार्ड्स के तहत तीन पुरस्कार मिले हैं। प्रियंका चोपड़ा की कंपनी अब तक भोजपुरी , मराठी और पंजाबी में एक एक फिल्म बना चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें:हाईकोर्ट ने इस मराठी फिल्म की रिलीज़ पर लगाई रोक, सलमान ने किया था म्यूज़िक लॉन्च 

    प्रियंका के प्रोडक्शन की दूसरी मराठी फिल्म काय रे रास्कला की शूटिंग चल रही है। इसके अलावा उनकी कोंकणी फिल्म ' लिटिल जो , कहा हो ? , दो बांग्ला फिल्म ' बृष्टिर ओपेकख्याय' और ' बस स्टॉप ई केउ नेई ' , सिक्किमी फिल्म पहोना और एक हिंदी अनटाइटल फिल्म पाइप लाइन में है।