Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहत फतेह की आवाज में 'मेरठिया गैंगस्‍टर्स' का ये खूबसूरत गाना रिलीज

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Thu, 10 Sep 2015 12:09 PM (IST)

    जानेमाने गायक राहत फतेह अली खान की आवाज का दीवाना हर कोई है। उनकी आवाज में नई फिल्‍म 'मेरठिया गैंगस्‍टर्स' का खूबसूरत गाना 'नैना तोसे लागे' रिलीज हो गया है।

    मुंबई। जानेमाने गायक राहत फतेह अली खान की आवाज का दीवाना हर कोई है। उनकी आवाज में नई फिल्म 'मेरठिया गैंगस्टर्स' का खूबसूरत गाना 'नैना तोसे लागे' रिलीज हो गया है। इसे नुसरत भडूचा और वंश भारद्वाज पर फिल्माया गया है। दोनों पूरे गाने में एंज्वॉय और रोमांस करते नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस गाने को सिद्धांत माधव ने कंपोज किया है और अराफत महमूद ने लिखा है। आपको यह भी बता दें कि फिल्म 'मेरठिया गैंगस्टर्स' के निर्देशक जीशान कादरी हैं, जो 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' जैसी फिल्म के राइटर रह चुके हैं। वो इस फिल्म में एक्टिंग भी करते नजर आएंगे।

    डायटिंग पर सूरज-आथिया के ख्याल हैं जुदा-जुदा, जानें क्यों

    मेरठ के गैंगस्टरों के अपराध पर आधारित फिल्म ‘मेरठिया गैंगस्टर्स’ 18 सितंबर को रिलीज होगी। इसमें जयदीप इहलावत, मुकुल देव, आकाश दहिया, संजय मिश्रा, वंश भारद्वाज, चंद्र चूड़ रारय, जतिन सरता , शादाब कमल, नुसरत भडूचा और मलखान सिंह ने मुख्य किरदार निभाए हैं। अनुराग कश्यप भी इस फिल्म से जुड़े हैं।