Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: 'रईस' और 'बजरंगी भाईजान' के बीच है ये दिलचस्प कनेक्शन

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Tue, 31 Jan 2017 07:23 PM (IST)

    माहिरा से भी रईस की पहली मुलाकात होती है तो उसे बंदर का सामना करना पड़ता है। फिर एक और दृश्य में जब रईस पर मूसा हमला करवाने वाला होता है।

    Exclusive: 'रईस' और 'बजरंगी भाईजान' के बीच है ये दिलचस्प कनेक्शन

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। शाह रुख़ ख़ान की फ़िल्म रईस ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फ़िल्म में शाह रूख़ के किरदार का रौब और बेबाक़ अंदाज़ देखकर आप इंप्रेस भी हो रहे होंगे, लेकिन फ़िल्म में एक किरदार ऐसा भी था, जिसके सामने आते ही रईस की सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती थी। हालांकि इस सीन को फ़ाइनल एडिट में हटा दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, सूत्रों से मिली जानकरी के अनुसार फ़िल्म में कुछ ऐसी सीक्वेंसेज थीं, जिनमें रईस को बंदरों से डरते हुए दिखाया गया था। माहिरा से भी रईस की पहली मुलाकात होती है तो उसे बंदर का सामना करना पड़ता है। फिर एक और दृश्य में जब रईस पर मूसा हमला करवाने वाला होता है, वहां भी बंदरों का एक ख़ास सीन फिल्माया जाना था, लेकिन ऐन वक़्त पर इस दृश्य को फ़िल्म से हटाने का निर्णय इसलिए लिया गया, क्योंकि इसमें काफी वीएफ़एक्स की ज़रूरत थी। बंदरों की पूरी टोली ही विजुअल इफे़क्ट्स से तैयार की जाने वाली थी, लेकिन यह सम्भव नहीं हो पाया।

    इसे भी पढ़ें- यूलिया वंतूर सिंगिंग के बाद फ़ैशन शो में दिखाएंगी अपना जलवा

    ख़बर की पुष्टि के लिए जब इस बारे में हमने फ़िल्म के निर्देशक राहुल ढोलकिया से बात की, तो उन्होंने भी यह स्वीकार किया कि उन्होंने कुछ सीन बंदरों के साथ इसलिए प्लान किए थे, क्योंकि गुजरात में जिस तरह के मोहल्ले में रईस को रहते हुए दिखाया गया था, वहां लंगूर बहुत रहते हैं तो उन्हें लगा कि इससे कहानी में वास्तविकता नज़र आती है, लेकिन विजुअल इफ़ेक्ट्स की वजह से फ़िल्म में यह दृश्य नहीं रखे जा सके। बताते चलें कि सलमान ख़ान की फ़िल्म बजरंगी भाईजान में उनके किरदार को बंदरों को प्रणाम करते हुए दिखाया गया था।