Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉमेडी नाइट्स के सेट पर हुआ पथराव और लाठीचार्ज

    By Edited By:
    Updated: Wed, 14 May 2014 02:49 PM (IST)

    बॉलीवुड के लगभग दो हजार तकनीशियनों की हड़ताल का असर कपिल शर्मा के शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के सेट पर भी देखने को मिला। मंगलवार को हड़ताल कर रहे लोगों ने फिल्म सिटी स्थित कॉमेडी नाइट्स के सेट के बाहर हंगामा और पथराव किया। पुलिस को यहां हालात पर काबू करने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ा।

    Hero Image

    मुंबई। बॉलीवुड के लगभग दो हजार तकनीशियनों की हड़ताल का असर कपिल शर्मा के शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के सेट पर भी देखने को मिला। मंगलवार को हड़ताल कर रहे लोगों ने फिल्म सिटी स्थित कॉमेडी नाइट्स के सेट के बाहर हंगामा और पथराव किया। पुलिस को यहां हालात पर काबू करने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस हंगामे की शुरुआत एकता कपूर के प्रोडक्शन टीम के सदस्यों द्वारा सोमवार को एक तकनीशियन पर कथित हमला करने के बाद हुई। बताया जाता है कि एक लाइटमैन ने 12 घंटे की शिफ्ट के बाद लाइट बंद कर दी तो एक प्रोडक्शन मेंबर ने उसे पीट दिया। तकनीशियनों ने तब फिल्म स्टूडियोज सेटिंग और एलाइड मजदूर यूनियन के कमेटी मेंबरों को बुलवा लिया।

    यह एकमात्र घटना की समस्या नही है बल्कि वर्कर्स सामान्य रूप से अपने पारिश्रमिक से नाखुश हैं। कुछ वर्कर्स ने दावा किया है कि उन्हें समय पर भुगतान नहीं किया जाता है, वहीं अन्य ने कहा कि उन्हें ओवरटाइम करना पड़ता है।

    सदस्यों के मुताबिक उन्हें प्रतिदिन 650 से 800 रुपए दिए जाते हैं जिसमें 82 रुपए यात्रा भत्ता और करीब 100 रुपए नाश्ता और दोपहर के भोजन का है। ओवरटाइम में भी कुछ प्रोड्यूसर्स भुगतान करते हैं तो कुछ बिलकुल नहीं।

    एसोसिएशन के महासचिव गंगेश्वर श्रीवास्तव ने बताया सदस्यों को अतिरिक्त काम कर रहे हैं क्योंकि निर्माता उन्हें 12 घंटे की शिफ्ट से ज्यादा काम करने का दबाव बनाते हैं। सोमवार की रात एक सदस्य ने प्रोड्क्शन मैनेजर को इस बारे में कहा और शिफ्ट पूरी होने के बाद लाइट बंद कर दी। जब मैनेजर ने उसे पीटा तब उसने हमें बुलाया। हम बालाजी टीम के बाद काम के बढ़ते घंटे और कम भुगतान के बारे में बात करने गए थे। प्रोडक्शन टीम का सिक्योरिटी मैन आया और हमें पीटने लगा। उसने हमारी कार भी फोड़ दी।

    केवल एसोसिएशन हड़ताल पर नहीं गया बल्कि उन्होंने मुंबई के अन्य स्टूडियोज का भी यह देखने के लिए दौरा किया कि फिल्म और टीवी शूट नहीं हो। मंगलवार को करीब 2 हजार वर्कर्स गोरेगांव में फिल्म सिटी में एकत्रित हुए और निर्माताओं के खिलाफ नारेबाजी की।

    गंगेश्वर श्रीवास्तव ने कहा कि डायरेक्टर-प्रोड्यूसर महेश भट्ट बांद्रा में मेहबूब स्टूडियो में फिल्म सिटी लाइट्स का प्रमोशन कर रहे थे लेकिन यह घटना सुनकर उन्होंने आयोजन स्थगित कर दिया। साजिद नाडियाडवाला की फिल्म किक के सेट पर भी काम बंद कर दिया गया।

    भट्ट ने संबद्ध वर्कर्स बॉडी का तहे दिल से समर्थन किया। उन्होंने कहा, हमारे घर में परेशानियां हैं। हमने इन मुद्दों को ठीक करने के लिए कुछ ठोस चीजें करनी होगी वरना स्थिति हाथ से निकल जाएगी।

    वर्कर्स आज से काम पर लौटे हैं और यूनियन ने निर्माताओं को 20 मई तक उनकी शिकायतों पर जवाब मांगा है और स्वीकार्य समाधान पर पहुंचने की बात कहीं।

    पढ़ें: वाहवाही लूटने चले थे कपिल शर्मा, पड़ गई गालियां

    क्लिक करके जानिए कभी फोटोस्टेट की दुकान पर नौकरी करने वाले कपिल कैसे बने कॉमेडी किंग