Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड में अब ब्लैक मनी से नहीं बनतीं फ़िल्में, प्रोड्यूसर्स का दावा!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Thu, 10 Nov 2016 02:05 PM (IST)

    बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री को लेकर अक्सर ऐसे आरोप लगते रहे हैं कि यहां अंडरवर्ल्ड और हवाला के ज़रिए फ़िल्मों में ब्लैक मनी इंवेस्ट की जाती है।

    मुंबई। केंद्र सरकार के 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने के फ़ैसले का असर देश की तक़रीबन सभी इंडस्ट्रीज़ पर पड़ रहा है, लेकिन बॉलीवुड में इसका असर ना होने का दावा प्रोड्यूसर्स कर रहे हैं।

    केंद्र सरकार ने ब्लैक मनी पर शिकंजा कसने के लिए मंगलवार रात से 500 और 1000 के करेंसी नोटों को चलन से बाहर करने का एलान किया था। इन दो बड़े नोटों के बैन होने की वजह से माना जा रहा है कि जहां-जहां भी ब्लैक मनी को कैश के रूप एडजस्ट किया जाता है, उन इंडस्ट्रीज़ पर असर पड़ सकता है। फ़िल्म इंडस्ट्री भी एक ऐसी इंडस्ट्री है, जहां कैश प्रोडक्शन के कई स्तर होते हैं और हर स्तर पर पेमेंट के कई तरीक़े शामिल होते हैं, जिनमें कैश भी शामिल है। हालांकि फ़िल्म एंड टेलीविज़न प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ़ इंडिया के प्रेसीडेंट मुकेश भट्ट का मानना है कि केंद्र सरकार के इस फ़ैसले का प्रोड्यूसर्स पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह रूख़ ख़ान ने 500 और 1000 के नोट बैन पर कही लाख टके की बात

    भट्ट कहते हैं- ये अच्छी पहल है, लेकिन फ़िल्म इंडस्ट्री पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि हम लोग कैश का इस्तेमाल नहीं करते। इंडस्ट्री पूरी तरह कॉरपोरेट सरीख़ी हो चुकी है और हर प्रकार की कैश डीलिंग बंद हो गई है। 2000 के बाद इंडस्ट्री ने कैश में बिजनेस करना बंद कर दिया है।

    ब्लैक मनी के केस में फंस चुके हैं बॉलीवुड के ये फ़िल्ममेकर्स

    आपको बताते चलें कि बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री को लेकर अक्सर ऐसे आरोप लगते रहे हैं कि यहां अंडरवर्ल्ड और हवाला के ज़रिए फ़िल्मों में ब्लैक मनी इंवेस्ट की जाती है। इसको लेकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने स्टडी भी की थी, जिसमें ब्लैक मनी के इस्तेमाल होने की बात सामने आई थी।

    500 और 1000 के नोट बंद होने से बदली इन फ़िल्मों की रिलीज़ डेट

    फ़िल्म प्रोडक्शन पर भले ही सरकार के इस फ़ैसले का कोई असर ना हो, लेकिन तैयार फ़िल्मों की रिलीज़ पर इसका असर दिखने लगा है। कुछ फ़िल्मों की रिलीज़ आगे खिसका दी गई है, क्योंकि 500 और 1000 के करेंसी नोट्स बंद होने की वजह से दो दिनों के लिए एटीएम बंद कर दिए गए हैं और लोगों के पास कैश की कमी हो रही है।

    Photos: श्रद्धा कपूर फ़रहान अख़्तर के घर पर, ये नज़दीकियां कुछ कहती हैं!