Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रियंका चोपड़ा की पहली मराठी फिल्‍म 'वेंटिलेटर' का टीजर रिलीज, देखें

    By Pratibha KumariEdited By: Pratibha Kumari
    Updated: Fri, 07 Oct 2016 04:48 PM (IST)

    ‘वेंटिलेटर’ से मराठी सिनेमा और थिएटर जगत के दिग्गज कलाकार जुड़े हैं। वहीं प्रियंका चोपड़ा की मां इस फिल्‍म की निर्माता हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्‍ली (जेएनएन)। प्रियंका चोपडा की पहली मराठी फिल्म ‘वेंटिलेटर’ का टीजर लॉन्च हो गया है। प्रियंका ने अपने प्रोडक्शन हाउस पर्पल पेबल पिक्चर्स की इस फिल्म का टीजर अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया। इसके साथ उन्‍होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'पर्पल पेबल पिक्चर्स की पहली मराठी फिल्म वेंटिलेटर का फर्स्‍ट लुक टीजर लॉन्च करते हुए काफी गौरन्वित महसूस कर रही हूं...फिल्म 4 नवंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को रिलीज हुई जी स्टुडियोज की नई मराठी फिल्म के साथ भी यह टीजर देखा जा सकता है। ‘वेंटिलेटर’ से मराठी सिनेमा और थिएटर जगत के दिग्गज कलाकार जुड़े हैं। पिछले महीने गणेश चतुर्थी के मौके पर इस फिल्‍म की निर्माता और प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने निर्देशक राजेश मापुस्कर के साथ मिलकर इसके दो गाने एक मशहूर पंडाल में रिलीज किए थे।

    मधु के साथ राजेश टीजर को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया जानने को उत्‍सुक हैं। उन्‍होंने लिखा है, 'फिल्म वेंटिलेटर का टीजर लोगों को कैसा लगा, यह जानने के लिए मैं इस वक्त काफी उत्साहित हूं। मुझे उम्मीद हैै कि जिस तरह हमें फिल्म बनाने में काफी मजा आएगा, लोगों को भी यह टीजर पसंद आएगा।'