Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'रईस' तो आ गए, अब प्रियंका चोपड़ा क्यों बोलीं- 'हम आ रहे हैं'

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Wed, 25 Jan 2017 06:59 PM (IST)

    प्रियंका ने इंस्टाग्राम एकाउंट पर वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो 'क्वांटिको' की स्टार कास्ट के साथ नज़र आ रही हैं। इस वीडियो में कास्ट प्रियंका के साथ हिंदी बोल रही है।

    'रईस' तो आ गए, अब प्रियंका चोपड़ा क्यों बोलीं- 'हम आ रहे हैं'

    मुंबई। प्रियंका चोपड़ा इन दिनों हॉलीवुड में अपने शो 'क्वांटिको' और 'बेवॉच' को लेकर छाई हुई हैं। प्रियंका का असर तो देखिए, वो आजकल अपने को-एक्टर्स को भी हिंदी सिखाने लगी हैं और इसी प्रोसेस में प्रियंका ने शाह रूख़ ख़ान की फ़िल्म 'रईस' का डायलॉग बोल दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रियंका ने इंस्टाग्राम एकाउंट पर वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो 'क्वांटिको' की स्टार कास्ट के साथ नज़र आ रही हैं। इस वीडियो में कास्ट प्रियंका के साथ हिंदी बोल रही है। वीडियो में प्रियंका कहती हुई दिखती हैं- ''हम बहुत उत्साहित हैं क्योंकि क्वांटिको स्टार वर्ल्ड पर मंगलवार को आएगा।'' इसके बाद एक्टर्स जेक मैकलॉलिन, यास्मीन अल मसरी और जॉहाना ब्रैडी उनके साथ कहते हैं- 'हम आ रहे हैं।'

    इसे भी पढ़ें- पाकिस्तान में इंडियन फ़िल्मों पर लगा बैन ख़त्म, काबिल और रईस होंगी रिलीज़

    India! Hum aa rahein hain, aaj raat, as #QuanticoOnSW returns from its winter break! #TerrificTuesdays @StarWorldIndia @blairunderwood_official @thejohannabraddy @jazmasri #JakeMcLaughlin

    A video posted by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on

    आपको याद होगा कि 'रईस' के प्रमोशंस के दौरान शाह रूख़ ने कई बार अलग-अलग जगहों पर यही डायलॉग बोला था- 'आ रहा हूं मैं..।'

    इसे भी पढ़ें- क्या शाह रूख़ को ट्रेन से ट्रैवल करने का हक़ नहीं, जावेद अख़्तर ने उठाया सवाल

    बता दें कि 'क्वांटिको' का दूसरा सीज़न मिड-सीज़न ब्रेक के बाद वापस आ रहा है। प्रियंका ने इस शो के लिए हाल ही में हुए पीपुल्स च्वाइस अवॉर्ड में फेवरिट ड्रामाटिक एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता है। उन्होंने अपनी स्पीच में ये अवॉर्ड कास्ट और क्रू के नाम डेडिकेट किया था। प्रियंका इस शो में एलेक्स पेरिश नाम का किरदार निभा रही हैं, जो एक एफबीआई एजेंट है।