Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नेस वाडिया के खिलाफ लड़ाई में अकेली पड़ीं प्रीति जिंटा

    By Edited By:
    Updated: Tue, 17 Jun 2014 05:33 PM (IST)

    पूर्व बॉयफ्रेंड नेस वाडिया के खिलाफ लड़ाई में प्रीति अलग-थलग और अकेली पडऩे लगी हैं। एक ओर जहां नेस के स्टॉफ ने प्रीति जिंटा के

    मुंबई। पूर्व बॉयफ्रेंड नेस वाडिया के खिलाफ लड़ाई में प्रीति अलग-थलग और अकेली पडऩे लगी हैं। एक ओर जहां नेस के स्टॉफ ने प्रीति जिंटा के खिलाफ केस कर दिया है। वहीं बॉलीवुड के दिग्गज और उनके करीबी दोस्त मानी जाने वाली तिकड़ी सलमान, सैफ और शाहरुख भी कुछ कहने के लिए तैयार नहीं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्विटर वर्ल्‍ड में भी इस मामले को लेकर बड़े कलाकारों की तरफ से कोई ट्वीट सामने नहीं आया। हालांकि फेसबुक पर लिखी अपनी चिट्ठी में उन्होंने अपने साथी कलाकारों के अच्छे व्यवहार और समर्थन के लिए शुक्रिया भी अदा किया था। एक तरफ प्रीति के अच्छे दोस्त माने जाने वाले शाहरुख ने इसे दो लोगों के बीच का मामला कहकर टाल कि मैं कुछ भी नहीं बोल सकता क्योंकि यह दो लोगों के बीच का मामला है। वहीं इस मामले पर सलमान ने जवाब देने से इनकार करते हुए कहा कि मैं इस बारे में कुछ नहीं जानता हूं। ऐसे में मेरा कुछ भी कहना ठीक नहीं रहेगा।

    इससे इतर सैफ अली खान ने नेस वाडिया को जेंटलमैन कहा है। उन्होंने कहा कि प्रीति मेरीच्अच्छी दोस्त हैं और नेस को मैं सालों से जानता हूं. नेस को मैं सभ्य और महिलाओं के लिए सम्मान करने वाले पुरुष के तौर पर जानता हूं।

    पढ़ें: जब नेस वाडिया की मां ने जेब्रा से की थी प्रीति जिंटा की तुलना