अब राजनीति करेंगी प्रीति जिंटा!
अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने देश के राजनेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाते हुए कहा कि संसद में सांसद जिस तरह के व्यवहार कर रहे हैं वह बिल्कुल असहनीय और अमानवीय है। इस बीच प्रीति ने फिल्मों की लीक से हटकर राजनीति में प्रवेश करने की मंशा भी जाहिर की।
नई दिल्ली। अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने देश के राजनेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाते हुए कहा कि संसद में सांसद जिस तरह काव्यवहार कर रहे हैं वह बिल्कुल असहनीय और गैरजिम्मेदार पूर्ण है। इसके साथ ही प्रीति ने राजनीति में प्रवेश करने की मंशा भी जाहिर की।
एक अवार्ड कार्यक्रम के लिए यहां पहुंची प्रीति ने कहा कि वे राजनीति में आना तो चाहती हैं लेकिन नाम के लिए नहीं बल्कि देश की तस्वीर बदलने के लिए।
प्रीति ने कहा कि उन्हें कई लोगों ने कहा कि उन्हें राजनीति में प्रवेश करना चाहिए लेकिन इसमें जल्दबाजी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वे राजनेताओं की इस कुत्ते बिल्ली की लड़ाई से परेशान हो चुकी हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।