Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: माँ बनने जा रही हैं सोहा और इतनी इमली खा गए कुणाल

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Mon, 15 May 2017 01:00 PM (IST)

    सोहा अली खान- "एक दिन में 25 इमली के कैंडी खाने के चलते उनके दांत खट्टे हो गए और हालत ख़राब हो गई।"

    Exclusive: माँ बनने जा रही हैं सोहा और इतनी इमली खा गए कुणाल

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। पटौदी खानदान की बेटी सोहा अली खान के घर नन्हा मेहमान आने वाला है और इसलिए आजकल बस उसी की तैयारी चल रही हैं। पति कुणाल खेमू सोहा का ख़ास ख्याल रख रहे हैं लेकिन उनके लिए आई इमली का नहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये बात सोहा ने बताई है। मुंबई में हुए एक कार्यक्रम में सोहा ने बताया कि "हमने एक इमली कैंडी से भरे एक बड़े जार का आर्डर किया था क्योंकि मुझे अच्छा नहीं लग रहा था। उस जार में करीब 500 कैंडिस रहे होंगे। आपको जानकार हैरानी होगी सभी कैंडी कुनाल खेमू खा गये। एक दिन में 25 इमली के कैंडी खाने के चलते उनके दांत खट्टे हो गए और हालत ख़राब हो गई। इस पर कुणाल ने तुरंत जवाब दिया कि हां वो भी अपनी बीबी की तरह खुद को प्रेग्नेंट महसूस करते हैं। दरअसल दोनों जिस कार्यक्रम में आये थे उसका विषय ही था कि प्रेग्नेंसी के दौरान पति को अपनी पत्नी का ख्याल कैसे रखना चाहिए। इस मौके पर कुणाल ने जागरण डॉट कॉम को बताया कि उन्हें वह पल याद नहीं जब सोहा ने उन्हें प्रेग्नेंट होने की खुशखबरी दी थी। यह सुनने के बाद मुझमें कई सारे इमोशंस एक साथ आ गए। मैं बहुत उत्साहित हूं। खुश हूं। कभी कभी बैचेन भी हो जाता हूं।"

    यह भी पढ़ें:फिर कान फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जायेगी देवदास , ऐश करेंगी प्रेजेंट 

    कुणाल ने बताया कि सोहा अली खान की प्रेगनेंसी का वह पूरा ध्यान रखते हैं। इस मौके पर सलाह से ज़्यादा सपोर्ट देते हैं।