Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रत्‍युषा बनर्जी के घर में जबरन घुसकर 'पुलिसवालों' ने की छेड़खानी

    प्रत्‍युषा ने बताया कि सोमवार को कांदिवली स्थित लालजीपाडा में उनके फ्लैट में कुछ लोग घुस आए। ये लोग खुद को पुलिस ऑफिसर बता रहे थे। लेकिन प्रत्‍युषा को जब इस बात का शक हुआ कि ये लोग कोई बहरूपिये हैं, तो उन्‍होंने पुलिस में जाने की धमकी दी।

    By Tilak RajEdited By: Updated: Tue, 05 Jan 2016 10:48 AM (IST)

    मुंबई। सीरियल बालिका वधु फेम प्रत्युषा बनर्जी ने कुछ लोगों पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया है, जो उनके घर में खुद को पुलिसवाले कहकर घुस आए थे। इस घटना ने प्रत्युषा को काफी परेशान कर दिया है। इसकी शिकायत उन्होंने कांदिवली पुलिस स्टेशन में कराई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO : 'फितूर' का ट्रेलर भी रिलीज, आदित्य-कट्रीना का इश्क नहीं होगा आसां

    प्रत्युषा ने बताया कि सोमवार को कांदिवली स्थित लालजीपाडा में उनके फ्लैट में कुछ लोग घुस आए। ये लोग खुद को पुलिस ऑफिसर बता रहे थे। लेकिन प्रत्युषा को जब इस बात का शक हुआ कि ये लोग कोई बहरूपिये हैं, तो उन्होंने पुलिस में जाने की धमकी दी। इसके बाद ये सभी लोग वहां से निकल गए।

    जूही चावला ने 'दिलवाले' के बारे में ये क्या बोल डाला

    प्रत्युषा ने बताया कि ये लोग उनके ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह के बारे में पूछ रहे थे। उन्होंने एफआईआर में बताया, 'वो लगभग आठ से 10 लोग थे। घर में घुस कर उन्होंने राहुल के बारे में पूछा। जब मैंने उन्हें बताया कि राहुल घर में नहीं है, तो वह मेरे साथ बदसलूकी करने लगे। यहां तक कि उन्होंने मेरे साथ हाथापाई करनी भी शुरू कर दी।'

    Birthday Special : और रणबीर को छोड़ रणवीर के पास चली आईं दीपिका

    ये है मामला

    बताया जा रहा है कि प्रत्युषा के ब्वॉयफ्रेंड राहुल ने एक कार लोन पर ले रखी है। इसकी किश्तें वो समय पर नहीं दे रहे। वह लोन रिकवरी एजेंट अमित दलवई के संपर्क में हैं। लोन की किश्त देने के लिए राहुल ने अमित को 31 दिसंबर को अपने घर बुलाया था। अमित ने आरोप लगाया है कि राहुल ने उसे बुलाकर पिटाई की। इसकी शिकायत उन्होंने अगले दिन पुलिस में की। इसके बाद 4 जनवरी को कुछ लोग फिर प्रत्युषा के फ्लैट पर राहुल के बारे में पूछताछ करने पहुंचे। ऐसी संभावना है कि ये लोग भी लोन रिकवरी डिपार्टमेंट से ही हो सकते हैं।