Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डरती रहीं प्राची देसाई, कहीं खुल ना जाए उनकी ड्रेस और फिर...

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Wed, 26 Oct 2016 11:27 AM (IST)

    प्राची देसाई ने ब्लैक रंग की मिनी ड्रेस पहन रखी थी और इसी वजह से वो बार-बार असहज महसूस कर रही थीं।

    मुंबई। फ़रहान अख़्तर की फ़िल्म 'रॉक ऑन 2' का हाल ही में कांसर्ट ऑर्गेनाइज़ किया गया, जिसमें प्राची देसाई भी शामिल हुईं, लेकिन प्राची अपनी ड्रेस को लेकर काफी कांशस नज़र आईं, कहीं कोई वॉरड्रोब माल्फ़ंक्शन ना हो जाए।

    कांसर्ट में फ़रहान और श्रद्धा ने लाइव परफॉर्म किया। पहले तो प्राची आॅडिएंस के साथ बैठकर लाइव परफॉर्मेंस को एंजॉय करती रहीं, लेकिन जब वो स्टेज पर बाकी कास्ट के साथ गयीं, तो अपनी ड्रेस को लेकर थोड़ी कांशस हो गयी थीं। चूंकि स्टेज पर जो कुर्सियां रखी थीं, उस हिसाब से प्राची उन पर बैठने में असहज हो रही थीं। उन्हें डर था कि कहीं कुछ गड़बड़ ना हो जाए। इसलिए उन्होंने पहले इशारों-इशारों में श्रद्धा कपूर से बात की और उनसे पूछा कि सब ठीक है। श्रद्धा ने जब ग्रीन सिग्नल दिया, तब प्राची रिलेक्स हुईं और फिर आराम से कुर्सी पर बैठीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रंगून की शूटिंग के दौरान कंगना रनौत को खुले में करने पड़े ये काम

    दरअसल, प्राची ने ब्लैक रंग की मिनी ड्रेस पहन रखी थी और इसी वजह से वो बार-बार असहज महसूस कर रही थीं। पिछले दिनों इस बात को लेकर भी काफी चर्चा हो रही थी कि श्रद्धा के फिल्म में अधिक सीन होने की वजह से प्राची नाराज हैं, लेकिन ट्रेलर लांच के दौरान प्राची श्रद्धा को चियर्स करती नजर आयीं और दोनों स्टेज पर ख़ूब मस्ती भी कर रही थीं।

    हनीमून के बाद शुरू हुए बिपाशा-करण के झगड़े की ये है ख़ास वजह

    ऐसा लगा ही नहीं कि दोनों में कोई भी कोल्ड वॉर चल रहा है। फ़रहान और श्रद्धा ने मिलकर फिल्म के सारे गानों पर लाइव परफॉर्मेंस दिया। फ़रहान की यह फिल्म 11 नवंबर को रिलीज होने वाली है।