Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूजा भट्ट के नाम पर धोखाधड़ी, एजेंट बनकर इवेंट कंपनियों से पैसे ऐंठने का मामला

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Thu, 23 Feb 2017 03:21 PM (IST)

    पूजा ने इस बात पर भी हैरानी जताई कि कैसे बड़ी-बड़ी कंपनियां उसके फ्रॉड को पकड़ नहीं सकीं और बिना को रसीद लिए उसे पैसा दे दिया।

    Hero Image
    पूजा भट्ट के नाम पर धोखाधड़ी, एजेंट बनकर इवेंट कंपनियों से पैसे ऐंठने का मामला

    मुंबई। पूजा भट्ट ने एक ऐसे शख़्स के नाम का खुलासा किया है, जो ख़ुद को उनका प्रतिनिधि बताकर बड़ी-बड़ी कंपनियों से उगाही कर रहा था। पूजा ने कहा है कि वो इस शख़्स के ख़िलाफ़ दिल्ली और मुंबई पुलिस में रिपोर्ट दर्ज़ करवा रही हैं। साथ ही लोगों को आगाह किया है, कि ये शख़्स या उसकी कंपनी उनकी एजेंट नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया के ज़रिए पूजा ने इस बारे में जानकारी साझा की है। उन्होंने ट्वीट करके बताया है कि प्रशांत मालगेवार नाम का व्यक्ति उनके नाम पर इवेंट कंपनीज़ से फंड ले रहा है। ये बेहद ख़तरनाक ट्रेंड है। इस शख़्स के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की ज़रूरत है, क्योंकि ये धोखाधड़ी है। पूजा ने लोगों को सचेत करते हुए लिखा है कि प्रशांत माल्गेवार उनका एजेंट या प्रतिनिधि नहीं है। वो एक धोखेबाज़ है, जिसे पकड़ा जाना ज़रूरी है।

    इसे भी पढ़ें- ज़ीनत अमान को इस फ़िल्म के लिए राज कपूर ने चेक नहीं, दिए थे सोने के सिक्के

    पूजा ने इस बात पर भी हैरानी जताई कि कैसे बड़ी-बड़ी कंपनियां उसके फ्रॉड को पकड़ नहीं सकीं और बिना को रसीद लिए उसे पैसा दे दिया। पूजा ने कहा है कि इस शख़्स और इसकी कंपनी के ख़िलाफ़ वो नई दिल्ली और मुंबई शिकायत दर्ज़ करवाएंगी।

    इसे भी पढ़ें- सैफ़ अली ख़ान हैं परेशान, बदल सकते हैं बेटे तैमूर का नाम