Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनाक्षी सिन्‍हा सिंगर अभिजीत पर भड़कीं!

    गायक अभिजीत ने सड़क पर सोने वाले लोगों की तुलना कुत्‍तों से की, इस पर लोगों ने आपत्ति जताई। अब बॉलीवुड भी अभिजीत से किनारा कर रहा है। सोनाक्षी सिन्‍हा ने कहा है कि वह अभिजीत की बातों से इत्‍तेफाक नहीं रखतीं।

    By Tilak RajEdited By: Updated: Thu, 07 May 2015 10:42 AM (IST)

    मुंबई। गायक अभिजीत ने सड़क पर सोने वाले लोगों की तुलना कुत्तों से की, इस पर लोगों ने आपत्ति जताई। अब बॉलीवुड भी अभिजीत से किनारा कर रहा है। सोनाक्षी सिन्हा ने कहा है कि वह अभिजीत की बातों से इत्तेफाक नहीं रखतीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनाक्षी सिन्हा ने ट्वीट कर कहा, 'मैं अपने दोस्त(सलमान खान) का समर्थन करती हूं, लेकिन असंवेदनशील और नकारात्मक बातों को बिल्कुल भी समर्थन नहीं करती हूं। इसलिए कृपया करके मुझे अपनी ट्वीट में टैग न करें।'

    लेखक और गीतकार नीलेश मिश्रा ने भी अभिजीत के कमेंट पर अफसोस जाहिर किया। वहीं सोशल मीडिया पर भी अभिजीत की खूब खिंचाई शुरू हो गई है। इधर अभिजीत ने एक न्यूज चैनल के लाइव कार्यक्रम के दौरान पत्रकार को भी काफी उल्टा-सीधा कह अपनी मुश्किलें बढ़ा ली हैं।

    वहीं अभिजीत के विवादास्पद ट्वीट पर जयपुर में पुलिस में लिखित शिकायत भी दर्ज की गई है। ये शिकायत जनसमस्या निवारण मंच ने यह शिकायत की है। हालांकि अभी तक अभिजीत के खिलाफ एफआइआर दर्ज नहीं हुई है।

    गौरतलब है कि अभिजीत ने ट्वीट किया था, 'कुत्ता रोड पर सोएगा तो मरेगा, सड़कें गरीब के बाप की नहीं है और सड़क पर कोई मरता है तो इसमे नशे में गाड़ी चलाने वालों को कोई कसूर नहीं है।'