'पीके' के इस गाने में हैं अनुष्का-सुशांत के बीच जबरदस्त कैमिस्ट्री
अनुष्का शर्मा और आमिर खान स्टारर फिल्म 'पीके' के निर्माताओं ने फिल्म का तीसरा गाना रिलीज कर दिया है। इस गाने में अनुष्का और सुशांत सिंह राजपूत नजर आ रहे हैं।
मुंबई। अनुष्का शर्मा और आमिर खान स्टारर फिल्म 'पीके' के निर्माताओं ने फिल्म का तीसरा गाना रिलीज कर दिया है। इस गाने में अनुष्का और सुशांत सिंह राजपूत नजर आ रहे हैं।
इससे पहले आए फिल्म के गानों 'ठरकी छोकरो' और 'लव इज अ वेस्ट ऑफ टाइम' के विपरीत ये गाना 'चार कदम' एक रोमांटिक ट्रैक है जिसमें आमिर को नहीं लिया गया है। इस गाने में अनुष्का और सुशांत की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री दिखाई गई है।
इससे पहले 'ठरकी छोकरो' अपने लिरिक्स की वजह से काफी चर्चा में रहा है। 'चार कदम' को शान और श्रेया घोषाल ने गाया है। खूबसूरत लोकेशंस पर इस रोमांटिक ट्रैक को फिल्माया गया है।
पढ़ेंः इसलिए अगले 43 दिनों तक कोई काम नहीं करेंगे आमिर खान
पढ़ेंः दोबारा लिखनी पड़ी थी 'पीके' की कहानी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।