Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉक्‍स ऑफिस पर बजा पीके का डंका

    उत्‍तर भारत में कड़ाके की ठंड भी आमिर खान की फिल्‍म पीके को लेकर दर्शकों का हौसला कम नहीं कर पा रही। यही वजह है कि पीके ने तीन दिन के अंदर लगभग 90 करोड़ रुपए कमा लिए है।

    By rohitEdited By: Updated: Mon, 22 Dec 2014 12:52 PM (IST)

    नई दिल्ली। उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड भी आमिर खान की फिल्म 'पीके' को लेकर दर्शकों का हौसला कम नहीं कर पा रही। यही वजह है कि 'पीके' ने तीन दिन के अंदर लगभग 90 करोड़ रुपए कमा लिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुष्का के हॉट फोटोशूट से खफा हुए विराट कोहली!

    शुक्रवार को 26.63 करोड़ के साथ बढिय़ा ओपनिंग करने वाली इस फिल्म के कलेक्शन में शनिवार और रविवार को बढ़ोतरी दर्ज की गई। शनिवार को फिल्म ने लगभग 29 करोड़ का कारोबार किया और शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक कल फिल्म ने करीब 33 करोड़ रुपए बटोरे।

    माना जा रहा है कि यह फिल्म आज रात तक 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। हालांकि इसने शाहरुख खान की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर के मुकाबले धीमी शुरुआत की, लेकिन अगले हफ्ते कोई फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। इसलिए माना जा रहा कि क्रिसमस की छुट्टियों का पूरा फायदा इसे मिलेगा। ट्रेड विश्लेषकों का मानना है कि 'पीके' 250-300 करोड़ रुपये कमा सकती है।

    डीटीएफ पर रिलीज होने वाली ये पहली फिल्म होगी

    280 करोड़ कमाने वाली आमिर खान की धूम 3 बॉलीवुड की सबसे कामयाब फिल्म है। अब सबकी नजर इस बात पर है कि पीके धूम 3 का रिकॉर्ड़ तोड़ पाती है या नहीं।