Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे बड़ा कलाकार में मुन्ना का धमाल, तस्वीरों में देखिए टाइगर और निधि की मस्ती

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Fri, 23 Jun 2017 12:47 PM (IST)

    मुन्ना माइकल को साबिर ख़ान ने डायरेक्ट किया है। फ़िल्म में टाइगर एक स्ट्रीट डांसर के रोल में हैं, जो माइकल जैक्सन को अपना आदर्श मानता है।

    सबसे बड़ा कलाकार में मुन्ना का धमाल, तस्वीरों में देखिए टाइगर और निधि की मस्ती

    मुंबई। टाइर श्रॉफ़ इन दिनों अपनी डांस फ़िल्म मुन्ना माइकल के प्रमोशन में जुटे हैं। लीडिंग लेडी निधि अग्रवाल के साथ टाइगर टीवी शोज़ में भी फ़िल्म को प्रमोट कर रहे हैं।

    इसी सिलसिले में टाइगर, निधि और नवाज़ुउद्दीन सिद्दीक़ी के साथ फ़िल्म को प्रमोट करने सोनी टीवी के शो सबसे बड़ा कलाकार में पहुंचे। शो में टाइगर और निधि ने अपने डांसिंग स्किल्स का प्रदर्शन किया और नन्हे कलाकारों के साथ जमकर मस्ती की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: चाइनीज़ ज़ू ज़ू, शाह रुख़ का जादू और भोले भाईजान... जानिए ट्यूबलाइट की 5 ख़ास बातें

    मुन्ना माइकल को साबिर ख़ान ने डायरेक्ट किया है। फ़िल्म में टाइगर एक स्ट्रीट डांसर के रोल में हैं, जो माइकल जैक्सन को अपना आदर्श मानता है। फ़िल्म उनके किरदार के फ़र्श से अर्श पर पहुंचने की कहानी है।

    यह भी पढ़ें: सारा के डेब्यू में फंसी करीना और अमृता, जानिए किसकी हुई जीत

    निधि अग्रवाल इस फ़िल्म से बॉलीवुड में बतौर लीडिंग लेडी डेब्यू कर रही हैं। निधि मूल रूप से बेंगलुरू की हैं और मॉडलिंग करती रही हैं। इसके अलावा कथक, बैले और बेली डांस में निधि को महारत हासिल है। 

    यह भी पढ़ें: सलमान को 8 सालों में मिली 1400 करोड़ की ईदी, अब ट्यूबलाइट की बारी

    नवाज़ फ़िल्म में गैंगस्टर के किरदार में हैं, जो अपनी डांसिंग एस्पिरेशंस को पूरा करना चाहता है। फ़िल्म में उनका किरदार टाइगर को मशहूर बनाने में मदद करता है।

    यह भी पढ़ें: सलमान के साथ डेब्यू करने वाली एक्ट्रेसेज़ रहती हैं फ्लॉप, ज़ू ज़ू का क्या होगा

    सबसे बड़ा कलाकार को बमन ईरानी, अरशद वारसी और फ़राह ख़ान जज करते हैं, जबकि वेटरन कॉमेडियन जॉनी लीवर की बेटी जैमी लीवर और जय भानुशाली इसे होस्ट करते हैं।