Photos : सलमान ने आधी रात को काटा केक, सितारों पर छाया पार्टी का सुरूर
शनिवार रात सलमान खान के पनवेल फॉर्महाउस पर धमाकेदार पार्टी हुई, जिसमें बॉलीवुड के तमाम सितारों ने जमकर मस्ती की। इस पार्टी की कई तस्वीरें सामने आई ह ...और पढ़ें

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दबंग खान आज पूरे 50 साल के हो गए। शनिवार रात घड़ी में 12 बजते ही उनके पनवेल फॉर्महाउस में जश्न शुरू हो गया। सलमान खान ने केक काटा और पूरा फॉर्महाउस हैप्पी बर्थडे टू यू सलमान के शोर से गुंज उठा। बॉलीवुड के तमाम सितारे इस पार्टी में शरीक होने पहुंचे और ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करने में भी पीछे नहीं रहे। आपके लिए पेश हैं वो खास तस्वीरें।
सलमान के साथ समीर सोनी और उनकी पत्नी नीलिमा कोठारी
.jpg)
सलमान के साथ खूबसूरत पोज देतीं अमीषा पटेल

दोस्तों के साथ पार्टी में रंग जमाते सलमान

50वें बर्थडे पर खास नजारा

रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा के साथ सानिया मिर्जा ये मजेदार पोज देती हुईं। दरअसल, कुछ दिनों पहले दीपिका पादुकोण ने इस पोज में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी, जिस पर 'हाउसफुल 3' की स्टार-कास्ट ने खूब चुटकी ली थी। इनमें रितेश भी शामिल थे और अब ये एक और चुटकी

सिंगर मीका को इस पार्टी में चित्रांगदा के रूप में एक हॉट साथी मिल गई

तब्बू भी इस पार्टी में नजर आईं और सानिया मिर्जा व फराह खान के साथ खूब मस्ती की

करिश्मा कपूर से लेकर मलाइका अरोड़ा की बहन अमृता तक सभी ने खूब मस्ती की


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।