Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परेश रावल के इतने सालों से बॉलीवुड में टिके होने के पीछे ये है राज़

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Mon, 03 Jul 2017 12:36 PM (IST)

    परेश रावल कहते हैं " न ही मेरे डोले-शोले है। न ही मैं चॉकलेटी अभिनेता हूं। न ही मैं अच्छा डांसर हूं।बस दमदार अभिनय करने की क्षमता से ही फिल्म इंडस्ट्र ...और पढ़ें

    Hero Image
    परेश रावल के इतने सालों से बॉलीवुड में टिके होने के पीछे ये है राज़

     रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई।(Exclusive) परेश रावल मानते हैं कि आज इतने वर्षों तक वो बॉलीवुड में इसीलिए टिके हुए हैं क्योंकि उन्हें अपना काम अच्छी तरह से आता है। यहां बने रहने के लिए न तो उनकी हीरो जैसी इमेज रही है और ना ही कोई गॉडफादर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परेश जल्द ही फिल्म गेस्ट इन लंदन में नज़र आने वाले हैं। जागरण डॉट कॉम से खास बातचीत में उन्होंने आपको एक साधारण व्यक्ति बताते हुए कहा "न ही मेरे डोले-शोले है। न ही मैं चॉकलेटी अभिनेता हूं। न ही मैं अच्छा डांसर हूं। बस दमदार अभिनय करने की क्षमता से ही फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग जगह बनाई है। जो भी भूमिका मिली उसके साथ हमेशा न्याय करने का पूरा प्रयास किया है। " परेश रावल कहते हैं " मैंने कभी भी अपनी तरफ से कुछ भी बदलाव करने की कोशिश नहीं की है। मैंने जो भी किया उसे अच्छी तरह से निभाने से कोशिश की है। मैं खुद को भाग्यवान समझता हूं कि लोगों ने यह समझा कि इसे कोई भी भूमिका दो यह निभा देगा। यह मेरे भाग्य के कारण ही हुआ है। न तो मेरे पिता फिल्म इंडस्ट्री से हैं। न ही मेरा भाई फिल्म निर्देशक है। मेरा दूर दूर तक यहां से कोई लेना देना नहीं रहा है ।"

    यह भी पढ़ें:इतनी पेचीदा है शाहरुख़ के इस फिल्म की शूटिंग, उनके फिल्मी पापा ने खोला राज़

     

    अभिनेता से सांसद बन चुके परेश रावल ने साल 1985 में अर्जुन से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की और अब तक कई फिल्में में बेहतरीन अभिनय किया है। उन्हें वो छोकरी और सर फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है।