Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ...तो संजय दत्त के अब्बा बने परेश रावल!

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Mon, 16 Jan 2017 10:29 AM (IST)

    अक्षय कुमार और आमिर ख़ान को भी इस रोल के लिए आॅफर किया गया। लेकिन, किसी के साथ भी बात नहीं बन पायी।

    ...तो संजय दत्त के अब्बा बने परेश रावल!

    अनुुप्रिया वर्मा, मुंबई। पिछले लंबे समय से इस बात को लेकर चर्चा हो रही थी कि संजय दत्त की बायोपिक फ़िल्म में सुनील दत्त का किरदार कौन निभाने जा रहा है? तो ख़बर है कि यह रोल वेटरन एक्टर परेश रावल निभायेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमने आपको बताया था कि अमिताभ बच्चन को भी इस फ़िल्म में सुनील के किरदार निभाने के लिए अप्रोच किया गया और अमिताभ ने इसमें काफी दिलचस्पी भी दिखाई थी। लेकिन, वे इस बात के लिए तैयार नहीं थे, कि उन्हें किरदार के लिए अपनी दाढ़ी हटानी पड़े। इस वजह से बात नहीं बन पायी थी। इसके अलावा हमने आपको यह भी जानकारी दी थी कि अक्षय कुमार और आमिर ख़ान को भी इस रोल के लिए आॅफर किया गया है। लेकिन, किसी के साथ भी बात नहीं बन पायी। अब नयी जानकारी यह है कि परेश रावल को अंतत: इस किरदार के लिए फाइनल कर लिया गया है।

    इसे भी पढ़ें: संजय दत्त को नहीं थी उम्मीद, बेटी जैसी आलिया उनके साथ ऐसा भी कर सकती हैं!

    इस फ़िल्म के स्पोकपर्सन ने ही इस न्यूज़ की पुष्टि की है कि परेश सुनील के किरदार में नजर आयेंगे। फ़िल्म की शूटिंग 15 जनवरी से शुरू हो गयी है और फ़िल्म की लगभग सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। परेश के अलावा फ़िल्म में विकी कौशल भी संजय दत्त के दोस्त की भूमिका में होंगे। फ़िल्म में अभिनेत्रियों के नाम पर अब भी सस्पेंस जारी है। फिलवक्त तक जो खबरें आयी हैं कि सोनम कपूर फिल्म का हिस्सा बन सकती हैं।

    इसे भी पढ़ें: इस देश की ऑफिसियल स्वीटहार्ट- 'आलिया भट्ट' !

    बताते चलें कि जागरण डॉट कॉम ने ही यह जानकारी सबसे पहले दी थी कि फ़िल्म में अनुष्का कैमियो किरदार में नजर आयेंगी। फ़िल्म में रणबीर कपूर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।