Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परेश रावल बनेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी!

    नरेंद्र मोदी जीवन में काफी संघर्ष करने के बाद प्रधानमंत्री के पद पर पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री मोदी का यही संघर्ष अब एक फिल्‍म में देखने को मिलेगा। बॉलीवुड में प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित एक फिल्‍म बनने जा रही है

    By Tilak RajEdited By: Updated: Tue, 07 Apr 2015 10:20 AM (IST)

    मुंबई। नरेंद्र मोदी जीवन में काफी संघर्ष करने के बाद प्रधानमंत्री के पद पर पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री मोदी का यही संघर्ष अब एक फिल्म में देखने को मिलेगा। बॉलीवुड में प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित एक फिल्म बनने जा रही है जिसमें नरेंद्र मोदी का किरदार परेश रावल निभाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सलमान को बचाने के लिए ड्राइवर बोल रहा है झूठ'

    परेश रावल इन दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म की शूटिंग को लेकर बहुत उत्साहित नजर आ हैं। परेश रावल को लगता है कि नरेंद्र मोदी का किरदार निभाना एक कलाकार के रूप में एक बड़ी जिम्मेदारी है जिसे निभाने की वो पूरी शिद्दत से कोशिश करेंगे।

    हालांकि अभी इस फिल्म का नाम क्या होगा, यह तय नहीं हुआ है। लेकिन बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग इस साल अगस्त में शुरू हो सकती है।

    शाहिद की शादी की तारीख हो गई पक्की!

    बता दें कि फिल्म का निर्माण परेश रावल खुद कर रहे हैं। वह इससे पहले फिल्म ‘ओह माई गॉड’ बतौर निर्माता बना चुके हैं जिसमें उन्होंने मुख्य किरदार भी निभाया था।

    परेश रावल ने बताया, 'मैं अगस्त से नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म की शूटिंग शुरू कर दूंगा। इतने बड़े कद के नेता का किरदार निभाना एक अभिनेता के तौर पर बड़ी जिम्मेदारी है। उन्हें (मोदी) पता है कि मैं फिल्म में उनका किरदार निभाने जा रहा हूं।'

    सलमान की इस फिल्म के लिए करना पड़ेगा दो साल इंतजार!

    अहमदाबाद से सांसद परेश रावल इन दिनों फिल्म ‘धर्म संकट में’ के प्रचार में जुटे हुए हैं।