Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहिद की शादी पर पिता पंकज बोले, एक बड़ी जिम्‍मेदारी पूरी कर ली

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Tue, 07 Jul 2015 07:41 PM (IST)

    आखिरकार आज शाहिद कपूर और मीरा राजपूत शादी के बंधन में बंध ही गए। इस मौके पर शाहिद कपूर के पिता पंकज कपूर भी काफी खुश नजर आए। वह भी मीडिया से मुखातिब हुए और कहा कि अब एक बड़ी जिम्‍मेदारी पूरी कर ली है।

    नई दिल्ली। आखिरकार आज शाहिद कपूर और मीरा राजपूत शादी के बंधन में बंध ही गए। इस मौके पर शाहिद कपूर के पिता पंकज कपूर भी काफी खुश नजर आए। वह भी मीडिया से मुखातिब हुए और कहा कि अब एक बड़ी जिम्मेदारी पूरी कर ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के बंधन में बंधे शाहिद-मीरा, आए मीडिया के सामने

    उन्होंने यह भी कहा कि हम काफी खुश हैं और शादीशुदा जिंदगी के लिए शाहिद और मीरा को शुभकामनाएं देते हैं। शादी के बाद शाहिद और मीरा भी 10 सेकेंड के लिए मीडिया के सामने आए और फोटोशूट के बाद पंकज कपूर ने मीडिया को बाहर का रास्ता दिखा दिया।

    देखें शाहिद कपूर और मीरा राजपूत के सगाई समारोह की तस्वीरें

    सूत्रों के मुताबिक, शाहिद और मीरा की शादी छतरपुर स्थित राधास्वामी सत्संग व्यास में सुबह 10 से 11 बजे के बीच हुई है। राधास्वामी ने वहां वर-वधु को आशीर्वाद दिया। इस दौरान दोनों परिवारों के लोग व कुछ गिने-चुने मित्र ही मौजूद थे। साढ़े 12 बजे दोनों परिवारों के लोग गुडग़ांव के लिए रवाना हो गए, जहां आज रात पार्टी होने वाली है।