शाहरुख की फिल्म की शूटिंग के लिए भारत आई पाक एक्ट्रेस
अगर बॉलीवुड में एंट्री मारने के लिए किसी एक्ट्रेस को सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ काम करने का मौका मिल जाए तो उसे खुशकिस्मत ही कहेंगे ! उनकी नई फिल्म 'रईस' से भी एक एक्ट्रेस बॉलीवुड में एंट्री मारने को तैयार है और वो पाकिस्तान से है।
नई दिल्ली। अगर बॉलीवुड में एंट्री मारने के लिए किसी एक्ट्रेस को सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ काम करने का मौका मिल जाए तो उसे खुशकिस्मत ही कहेंगे ! उनकी नई फिल्म 'रईस' से भी एक एक्ट्रेस बॉलीवुड में एंट्री मारने को तैयार है और वो पाकिस्तान से है।
नेपाल भूकंप से सदमे में मनीषा कोइराला, कहा-काश मैं उनके साथ होती
जी हां, यहां बात कर रहे हैं पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान की, जो इस फिल्म की शूटिंग के लिए भारत आई हैं। वह इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं और उन्होंने शाहरुख के साथ पहले सीन की शूटिंग के दौरान के अनुभवों को ट्विटर पर साझा भी किया है।
भूकंप के वक्त नेपाल में थे कुणाल, महेश भट्ट की अटकी जान
माहिरा ने बताया कि वह शाहरुख के साथ पहले सीन की शूटिंग से पहले काफी नवर्स थीं, मगर शाहरुख ने उन्हें कंफर्टेबल महसूस कराया। माहिरा से पहले दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा जैसी एक्ट्रेस ने भी शाहरुख जैसे सुपरस्टार के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।
दीपिका इसलिए रणवीर के साथ रिलेशनशिप को लेकर हैं चुप
पाकिस्तान में माहिरा काफी पॉपुलर हैं। वो एक टीवी शो 'हमसफर के खिरद के किरदार से काफी चर्चित हुई थीं।उनकी इस फिल्म को फरहान अख्तर और शाहरुख खान की कंपनी मिलकर प्रोड्यूस कर रही है। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी दिखेंगे, जो इस वक्त सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग में व्यस्त हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।