Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस: कंटेस्टेंट्स की रैंकिंग लीक, टॉप कंटेस्टेंट का नाम जानकर दंग रह जाएंगे!

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Fri, 06 Jan 2017 07:33 AM (IST)

    तीसरे नंबर पर मनवीर हैं, जो आजकल सबसे फेवरिट बने हुए हैं। हाल ही में मनवीर ने कप्तानी भी जीती है। नंबर 4 की पोजिशन पर टाई है। ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। बिग बॉस के घर में नॉमिनेशन के बाद होने वाली वोटिंग की लिस्ट लीक हो गई है। इस वोटिंग लिस्ट में कंटेस्टेंट्स की रैंकिंग जानकर आपको ज़ोर का झटका लगेगा, क्योंकि जिसको आप गेम में वीक मान रहे हैं, वो सबसे तगड़ा कंटेस्टेंट बन गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस 10 के पूरे सीज़न में मिलने वाले वोटों के आधार पर जो रैंकिंग्स आई हैं, उसमें मोनालिसा पहले नंबर पर हैं। अब तक मनु के साए में रहकर आगे बढ़ने के लिए मशहूर मोना को दर्शकों को सबसे ज़्यादा वोट मिले हैं। दूसरे नंबर पर बानी हैं, जिन्हें स्ट्रांग कंटेंडर माना जाता है। बानी के पहले नंबर पर रहने की उम्मीद थी, मगर वो रह गईं दूसरे स्थान पर। तीसरे नंबर पर मनवीर हैं, जो आजकल सबसे फेवरिट बने हुए हैं। हाल ही में मनवीर ने कप्तानी भी जीती है। नंबर 4 की पोजिशन पर टाई है। रोहन मेहरा और मनु पंजाबी चौथी पोजिशन पर आए हैं। मनु का इस पोजिशन पर रहना चौंकाता है क्योंकि वो शुरुआत में सबको लीड कर रहे थे।

    इसे भी पढ़ें- खुला राज़, बानी को अंडा खाने से कोई क्यों नहीं रोक सकता, बिग बॉस भी नहीं!

    पांचवीं पोजिशन पर नितिभा कौल हैं। नितिभा का भी इस पोजिशन पर आना चौंकाता है, क्योंकि उन्हें कभी भी ताकतवर कंटेस्टेंट नहीं समझा गया। छठे नंबर पर लोपामुद्रा आई हैं। लोपा शुरू से स्टैंड लेने के लिए जानी जाती हैं और काफी मुखर हैं। सातवें नंबर पर कंटेस्टेंट के बारे में जानकर आप दंग रह जाएंगे।

    इसे भी पढ़ें- स्वामी ओम की इतनी गंदी हरकत, आख़िर बिग बॉस ने किया बाहर

    घर में सबसे ज़्यादा हंगामा करने वाले स्वामी ओम को सातवीं पोजिशन मिली है। हालांकि वो अपनी छिछोरी हरकतों के कारण अब घर से बाहर किए जा चुके हैं, मगर फिर भी स्वामी ओम की ये पोजिशन हैरान करने वाली है।