Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिये अभी तक के तमाम ऑस्कर विजेताओं के नाम, डायरेक्टर असगर फरहदी ने किया बहिष्कार

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Mon, 27 Feb 2017 09:37 AM (IST)

    अब से कुछ ही देर बाद तमाम विनर्स के लिस्ट हमारे सामने होंगे...

    Hero Image
    जानिये अभी तक के तमाम ऑस्कर विजेताओं के नाम, डायरेक्टर असगर फरहदी ने किया बहिष्कार

    मुंबई। ऑस्कर अवार्ड के विजेताओं के नाम आने शुरू हो गए हैं। बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए जहां मूनलाईट फ़िल्म के लिए महेरशला अली ने ऑस्कर अपनी झोली में डाला तो वहीं फीमेल बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का खिताब वियोला डेविस ने फ़िल्म फेंसेस के लिए अपने नाम किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फॉरेन लैंग्वेज कैटेगरी में ऑस्कर जीतने वाली फ़िल्म बनी ' द सेल्समैन'। बता दें कि इस फ़िल्म के डायरेक्टर असगर फरहदी अमेरिका में इमिग्रेशन बैन लागू होने के कारण ऑस्कर अवार्ड समारोह में शामिल नहीं हो सके हैं। उन्होंने इस इवेंट का बहिष्कार किया है।  उनका यह विरोध इरान समेत छः अन्य देशों के इमिग्रेशन बैन के खिलाफ़ है। बहरहाल, फॉरेन लैंग्वेज कैटेगरी में कुल पांच फ़िल्में शामिल थीं। इसी कैटेगरी में इंडिया से जाने वाली फ़िल्में शामिल होती रही हैं। बता दें कि, बेस्ट साउंड एडिटिंग का अवार्ड 'अराइवल' को और साउंड मिक्सिंग के लिए हैक्शा रिज़ को ऑस्कर अवार्ड मिला। जबकि 'पायपर' को बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फ़िल्म का ऑस्कर मिला। विजुअल इफेक्ट के लिए 'जंगल बुक' तो वहीँ सिनेमाटोग्राफी के लिए 'ला ला लैंड' ने ऑस्कर जीता।

    इसे भी पढ़ें: और जानिये ऑस्कर 2017 के पहले विजेता का नाम

    अब से कुछ ही देर बाद तमाम विनर्स के लिस्ट हमारे सामने होंगे। अभी तो बेस्ट फ़िल्म से लेकर बेस्ट एक्टर के नाम की घोषणा बाकी है।