Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑस्कर नामित डिजाइनर 'मोहनजोदाड़ो' में

    फिल्मकार आशुतोष गोवारिकर पूर्व में सफल ऐतिहासिक पृष्टभूमि पर आधारित फिल्म 'जोधा अकबर' दे चुकेहैं। फिल्म में कॉस्ट्यूम, लोकेशन और ट्रीटमेंट की खासी सराहना हुई थी। उससे उत्साहित आशुतोष गोवारिकर की अगली पेशकश 'मोहनजोदाड़ो' है। फिल्म पूरी तरह एपिक लगे, उसकी खातिर ऑस्कर के लिए नामित कॉस्ट्यूम डिजाइनर अप्रैल फेरी को फिल्म से जोड़ा गया है।

    By Edited By: Updated: Mon, 25 Aug 2014 05:17 PM (IST)

    फिल्मकार आशुतोष गोवारिकर पूर्व में सफल ऐतिहासिक पृष्टभूमि पर आधारित फिल्म 'जोधा अकबर' दे चुकेहैं। फिल्म में कॉस्ट्यूम, लोकेशन और ट्रीटमेंट की खासी सराहना हुई थी। उससे उत्साहित आशुतोष गोवारिकर की अगली पेशकश 'मोहनजोदाड़ो' है। फिल्म पूरी तरह एपिक लगे, उसकी खातिर ऑस्कर के लिए नामित कॉस्ट्यूम डिजाइनर अप्रैल फेरी को फिल्म से जोड़ा गया है। फेरी इससे पहले मशहूर हॉलीवुड फिल्में 'टर्मिनेटर : राइज ऑफ मशीन', 'इलिजियम', 'सरोगेट्स', 'जुरासिक पार्क' और अगले साल आने वाली 'रोबोकॉप' में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। फिल्म 'मैवरिक' के लिए उनका नाम 67 वें ऑस्कर पुरस्कारों के लिए नामित किया गया था, जबकि 'रोम' के लिए वे ऐमी अवार्ड जीत चुकी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मोहनजोदाड़ो' से जुड़ फेरी काफी खुश हैं। वे कहती हैं, 'आशुतोष गोवारिकर के काम से जुड़कर रोमांच का अनुभव हो रहा है। खास बात यह है कि फिल्म का ताल्लुक प्राचीन युग से है। उस वक्त लोगों के पहनावे और खान-पान की जानकारी काफी कम लोगों को है। उस लिहाज से इस फिल्म के कलाकारों की वेशभूषा को तैयार करना मेरे लिए काफी चैलेंजिंग होगा।'

    दूसरी तरफ आशुतोष गोवारिकर भी अप्रैल फेरी के साथ से बेहद प्रफुल्लित हैं। वे कहते हैं, 'मैं फेरी के काम का मुरीद हूं। वे आलीशान स्तर पर पूरा माहौल और लकदक वेशभूषा तैयार करती हैं।' गौरतलब है कि 'मोहनजोदाड़ो' सिंधु घाटी सभ्यता की पृष्ठभूमि में सेट एक एपिक प्रेम कथा है। इसे आशुतोष गोवारिकर प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड और डिनी इंडिया स्टूडियो बिजनेस मिलकर बना रही है। यह अक्टूबर से फ्लोर पर जाएगी। रितिक रोशन फिल्म के हीरो हैं, जबकि पूजा हेगड़े इस फिल्म से अपने करियर का आगाज कर रही हैं।

    -अमित कर्ण

    चौंकिए मत, जानिए : रितिक रोशन ने जो रकम मोहनजोदड़ों में मांगी है वह कितनी है ?

    जानें : किस प्रोजेक्ट साथ-साथ आ रहे हैं रितिक और आशुतोष