Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक और पाकिस्तानी अभिनेत्री की एंट्री, देखिये इरफ़ान ख़ान के साथ इनकी फिल्म का फर्स्ट लुक!

    By ShikhasEdited By:
    Updated: Thu, 05 Jan 2017 04:55 PM (IST)

    फिल्म का फर्स्ट लुक आ गया है सामने पर क्या सबा को भी अपनी पहली बॉलीवुड फ़िल्म के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा?

    मुंबई। पाकिस्तानी कलाकारों का भारतीय फ़िल्मो में काम करना अब उतना आसान नहीं हैं। उरी अटैक्स के बाद पाकिस्तानी कलाकारों का रुख़ बॉलीवुड के लिए मानो अब बंद हो गया है। महाराष्ट्र नव निर्माण सेना ने इसके चलते करण जौहर की फिल्म ए दिल है मुश्किल के लिए भी कई मुश्किलें खड़ी की थी जिसमें पाकिस्तानी एक्टर फ़वाद खान थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    25 जनवरी को रिलीज़ होने वाली शाह रुख़ ख़ान की फिल्म रईस में भी पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान हैं और फ़िल्म कोई नुकसान ना पहुंचे इसलिए शाह रुख़ ने मनसे के मुखिया राज ठाकरे से यह वादा किया है था कि माहिरा फ़िल्म के प्रमोशन के लिए भारत नहीं आएगी और इसीलिए यह फ़िल्म बिना किसी तनाव के रिलीज़ हो रही है। खैर, ऐसे में एक और अभिनेत्री ने की है बॉलीवुड में एंट्री!

    इसे भी पढ़ें- बिग बॉस: कंटेस्टेंट्स की रैंकिंग लीक, टॉप कंटेस्टेंट का नाम जानकर दंग रह जाएंगे!

    सामने आया है इरफ़ान ख़ान की फिल्म हिंदी मीडियम का फर्स्ट लुक जिसमे इरफ़ान के साथ नज़र आएंगी सबा क़मर! चांदनी चौक, दिल्ली के इलाके के इर्द गिर्द घूमने वाली यह फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा है। इस फिल्म को टी-सीरीज और मैडोक फ़िल्म्स प्रोड्यूस कर रहे है जो 31 मार्च, 2017 को रिलीज़ होगी।

    अब देखना यह है कि क्या सबा को भी अपनी पहली बॉलीवुड फ़िल्म के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा?