Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OMG! सलमान खान ने रेप को लेकर दिया ये विवादित बयान

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Tue, 21 Jun 2016 10:21 AM (IST)

    फिल्‍म 'सुल्‍तान' ईद के मौके पर रिलीज हो रही है। सलमान इन दिनों फिल्‍म की प्रमोशन में जुटे हुए हैं। प्रमोशन के दौरान वह कुछ ऐसा बोल गए , जिसपर विवाद खड़ा हो सकता है।

    मुंबई। सलमान खान और विवादों का पुराना नाता रहा है। उनकी एक कंट्रोवर्सी खत्म नहीं होती कि दूसरी शुरू हो जाती है। सलमान को भारत की ओर से रियो ओलंपिक में सद्भावना दूत बनाए जाने का विवाद अभी खत्म ही हुआ है कि वह एक नई कंट्रोवर्सी में फंसते नजर आ रहे हैं। फिल्म 'सुल्तान' की प्रमोशन के दौरान सलमान एक ऐसा उदाहरण दे गए, जिसपर विवाद खड़ा हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म 'सुल्तान' ईद के मौके पर रिलीज हो रही है। इसमें सलमान एक पहलवान के किरदार में नजर आएंगे। सलमान इन दिनों फिल्म की प्रमोशन में जुटे हुए हैं। स्पॉटब्वॉय.कॉम को दिए गए एक इंटरव्यू में वह कुछ ऐसा कह गए, जिससे कंट्रोवर्सी हो सकती है। सलमान भी ये बात कहकर सोच में पढ़ गए होंगे।

    बीच पर दिखी फरदीन खान की बेटी, शायद ही देखी होगी आपने

    इंटरव्यू के दौरान सलमान से पूछा गया कि रिंग में पहलवानों के साथ दंगल कर उन्हें कैसा महसूस हुआ? इस पर सलमान खान ने कहा, 'मेरे लिए रिंग में दंगल करना बहुत मुश्किल काम था। एक दिन हमें छह घंटों तक लगातार शूटिंग करनी थी। इस दौरान मुझे ग्राउंड में काफी उठापटक करनी थी। मेरे लिए यह आसान नहीं था, क्योंकि इस दौरान मुझे 120 किलोग्राम के शख्स को 10 अलग-अलग एंगल में पटकना था। मुझे भी कई बार ग्राउंड पर पटका गया। यह कई बार हुआ और इस दौरान हमारे बीच असली फाइट भी होने लगी(हंसते हुए)। जब शूट के बाद रिंग से बाहर निकल रहा था तो मुझे लगा कि मैं एक ऐसी महिला हूं, जिसके साथ बलात्कार हुआ है। मैं सीधे बिल्कुल नहीं चल पा रहा था। मैंने इसके बाद कुछ खाया, सिर सीधा किया और फिर ट्रेनिंग के लिए चला गया।'

    देखिए पूनम पांडे ने लगाए योग के कैसे-कैसे आसन

    दरअसल, सलमान को यह बोलते हुए अहसास ही नहीं हुआ कि वो कुछ लगत बोल रहे हैं। लेकिन बाद में उन्हें लगा कि शायद वो गलत उदाहरण दे गए। इसलिए तुरंत उन्होंने कहा, 'कुछ ऐसा ही लग रहा था, मुझे नहीं लगता कि मैंने कुछ ऐसा ही कहा है...!' यानि सलमान को अपना गलती का अहसास हो गया था।

    लेकिन सल्लू मियां कमान से निकला हुआ तीर और मुंह से निकले हुए शब्द कभी वापस नहीं आते। इसीलिए कहते हैं कि पहले तोलो फिर बोले...!