ओ तेरी! आमिर खान 'लगान' के बारे में कैसे भूल गए ये बात
आमिर बुधवार को अपनी अपकमिंग फिल्म 'दंगल' की शूटिंग के लिए लुधियाना जा रहे थे। एयरपोर्ट पर जब कुछ मीडियाकर्मियों ने आमिर को देखा, तो लगान के 15 साल पूरा करने पर प्रतिक्रिया मांगी।
मुंबई। आमिर खान की गिनती हिंदी फिल्म इडस्ट्री के गंभीर और टैलेंटेड कलाकरों में होती है। आमिर की याददाश्त भी काफी अच्छी है, उनके जेहन में काफी पुरानी यादें ताजा रहती हैं। इसलिए किसी को भी आमिर से यह उम्मीद नहीं थी कि वो अपनी फिल्म 'लगान' से जुड़ी इतनी बड़ी बात भूल जाएंगे।
दरअसल, आमिर की 'लगान' को रिलीज हुए बुधवार को पूरे 15 साल हो गए। साल 2001 में रिलीज हुई यह फिल्म ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट हुई थी। यह ऐसी बॉलीवुड फिल्म है, जिसमें सबसे ज्यादा हॉलीवुड एक्टर्स ने काम किया है। 'लगान' ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा बिजनेस किया था। क्रिटिक्स ने भी इस फिल्म को काफी सराहा था। फिल्म में आमिर के किरदार को देखकर लगता है कि उन्होंने भी इसके लिए काफी मेहनत की होगी।
'उड़ता पंजाब' के 48 घंटे पहले लीक होने के पीछे ये हो सकता है राज
लेकिन बड़े चौंकाने वाली बात है कि आमिर को ये याद ही नहीं रहा कि 'लगान' को रिलीज हुए पूरे 15 साल बीत गए हैं। आज जहां कलाकार अपनी फिल्म की रिलीज का पहला साल तक सेलिब्रेट करने के मूड में रहते हैं, वहीं आमिर 'लगान' के 15 साल पूरे होने के मौके को ही भूल गए।
आमिर बुधवार को अपनी अपकमिंग फिल्म 'दंगल' की शूटिंग के लिए लुधियाना जा रहे थे। एयरपोर्ट पर जब कुछ मीडियाकर्मियों ने आमिर को देखा, तो लगान के 15 साल पूरा करने पर प्रतिक्रिया मांगी। लेकिन रिपोर्टर का सवाल सुनते ही आमिर चौंक गए, दरअसल उन्हें पता ही नहीं था कि आज उनके लिए इतना खास दिन है। आमिर ने कहा, 'सच में, मैं तो भूल ही गया था।'
थमा नहीं 'उड़ता पंजाब' का विरोध, अब सुप्रीम कोर्ट में दर्ज हुई याचिका
बता दें कि आमिर अपनी अगली फिल्म 'दंगल' में एक पहलवान की भूमिका में नजर आएंगे। इसके लिए उन्होंने अपनी बॉडी पर काफी काम किया है। ये फिल्म पहलवान महावीर सिंह फोगट की जिंदगी पर आधारित है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।