बिग बॉस 10: मनु और मोना लिसा के रिश्ते को लेकर बाबा ने खोला ये राज
बाबा ने शुरूआत से ही सभी के बीच हलचल मचा रखी है, लेकिन इस बार मामला कुछ अलग है। वो अब सभी को एक कैमरे से नजर से देखकर लौटे हैं। ...और पढ़ें

नई दिल्ली (जेएनएन)। बिग बॉस के घर में ओम स्वामी एक बार फिर से हल्ला मचाने के लिए आ चुके हैं। सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के मुताबिक तो कुछ ऐसा ही लग रहा है। अभी तक बाबा को घर से बाहर एक खुफिया कमरे में भेज दिया गया था। बुधवार रात को प्रसारित होने वाले एपिसोड में उनकी एंट्री हो जाएगी।
वैसे तो बाबा ने शुरूआत से ही सभी के बीच हलचल मचा रखी है, लेकिन इस बार मामला कुछ अलग है। चूंकि स्वामी अब सभी को एक कैमरे की नजर से देखकर लौटे हैं। हर कोई अपने हिसाब से राज जानने और रुठने-मनाने में लगा हुआ है। इस बीच स्वामी ने सभी के सामने मनु पंजाबी और मानवीर गुर्जर को बेनकाब कर दिया है। स्वामी ने घर वालों को बताया, 'मनु हमेशा ही कहते हैं कि माेना लिसा उनकी दोस्त हैं। वो उनके प्रति अपना प्रेम भी जाहिर करते रहते हैं। मगर वो मोना के हटते ही कहने लगते हैं कि यहां उनका कोई दोस्त नहीं है। मनु और मानवीर लोकेश को बहन बताते हैं और जब साथ देने की बात आती हैं तो पलट जाते हैं।'
यह भी पढ़ें- किम करदाशियां का हुआ ये कैसा हाल, खुद बताया गुजर रही हैं किस पीड़ा से
इसका एक वीडियो भी बिग बॉस की ओर से शेयर किया गया है। इसमें यह बात खत्म होते-होते स्वामी ओम पर मनु पंजाबी एकाएक गुस्सा करते दिख रहे हैं। अब आगे क्या होगा, यह तो समय ही बताएगा। फिलहाल आप भी देखिए वो वीडियो।
#OmSwami reveals #ManuPunjabi's true face to @MonalisaAntara! #BB10 #Video#ManveerGurjar https://t.co/xs4yBY9wfA
— COLORS (@ColorsTV) November 9, 2016

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।