Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस 10: मनु और मोना लिसा के रिश्ते को लेकर बाबा ने खोला ये राज

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Wed, 09 Nov 2016 04:10 PM (IST)

    बाबा ने शुरूआत से ही सभी के बीच हलचल मचा रखी है, लेकिन इस बार मामला कुछ अलग है। वो अब सभी को एक कैमरे से नजर से देखकर लौटे हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली (जेएनएन)। बिग बॉस के घर में ओम स्वामी एक बार फिर से हल्ला मचाने के लिए आ चुके हैं। सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के मुताबिक तो कुछ ऐसा ही लग रहा है। अभी तक बाबा को घर से बाहर एक खुफिया कमरे में भेज दिया गया था। बुधवार रात को प्रसारित होने वाले एपिसोड में उनकी एंट्री हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैसे तो बाबा ने शुरूआत से ही सभी के बीच हलचल मचा रखी है, लेकिन इस बार मामला कुछ अलग है। चूंकि स्वामी अब सभी को एक कैमरे की नजर से देखकर लौटे हैं। हर कोई अपने हिसाब से राज जानने और रुठने-मनाने में लगा हुआ है। इस बीच स्वामी ने सभी के सामने मनु पंजाबी और मानवीर गुर्जर को बेनकाब कर दिया है। स्वामी ने घर वालों को बताया, 'मनु हमेशा ही कहते हैं कि माेना लिसा उनकी दोस्त हैं। वो उनके प्रति अपना प्रेम भी जाहिर करते रहते हैं। मगर वो मोना के हटते ही कहने लगते हैं कि यहां उनका कोई दोस्त नहीं है। मनु और मानवीर लोकेश को बहन बताते हैं और जब साथ देने की बात आती हैं तो पलट जाते हैं।'

    यह भी पढ़ें- किम करदाशियां का हुआ ये कैसा हाल, खुद बताया गुजर रही हैं किस पीड़ा से

    इसका एक वीडियो भी बिग बॉस की ओर से शेयर किया गया है। इसमें यह बात खत्म होते-होते स्वामी ओम पर मनु पंजाबी एकाएक गुस्सा करते दिख रहे हैं। अब आगे क्या होगा, यह तो समय ही बताएगा। फिलहाल आप भी देखिए वो वीडियो।