Move to Jagran APP

Big News: दिग्गज अभिनेता पद्म श्री ओमपुरी का निधन

बहुत कम एक्टर ऐसे हुए हैं जिन्होंने अपनी शक्ल सूरत के बजाय अपनी अभिनय क्षमता से पहचान बनायी, ओम पुरी उन सबके लिए एक मिसाल हैं!

By Hirendra JEdited By: Published: Fri, 06 Jan 2017 09:15 AM (IST)Updated: Fri, 06 Jan 2017 01:38 PM (IST)
Big News: दिग्गज अभिनेता पद्म श्री ओमपुरी का निधन

मुंबई। दिग्गज अभिनेता ओमपुरी का शुक्रवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वो 66 साल के थे। उनके आकस्मिक निधन से बॉलीवुड सदमे में है। पद्म श्री ओमपुरी ने 'अर्ध्य सत्य', 'धारावी', 'सद्गति', 'मिर्च मसाला', जैसी सैकड़ों फ़िल्मों में सशक्त अभिनय किया है।

loksabha election banner

'अर्द्ध सत्य' अभिनेता ओमपुरी अब सिर्फ यादों में

ओम पुरी ने अपने फ़िल्मी सफर की शुरुआत मराठी नाटक पर आधारित फ़िल्म 'घासीराम कोतवाल' से की थी। वर्ष 1980 में रिलीज 'आक्रोश' ओम पुरी के सिने करियर की पहली हिट फ़िल्म साबित हुई। ओम पूरी ने अपनी हिंदी सिनेमा करियर में कई सफल फ़िल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय का परिचय दिया है। एक बिना फ़िल्मी परिवार से होने के कारण उन्हें हिंदी सिनेमा में अपनी जगह बनाने के लिए काफी कड़ा संघर्ष करना पड़ा। उन्हें हिंदी सिनेमा में अपनी बेहतरीन अभिनय के चलते कई पुरुस्कारों से भी नवाजा गया है।

इसे भी पढ़ें: खो गई वो हंसी! ओम पुरी के निधन पर....

ओम पुरी को फ़िल्म 'आरोहण' और 'अर्ध सत्य' के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड भी मिला और एक इंटरव्यू के दौरान ओम पुरी ने कहा, 'अमिताभ बच्चन महान एक्टर हैं और मैं उनका शुक्रगुजार हूं क्योंकि उन्होंने 'अर्ध सत्य' फिल्म करने से इंकार कर दिया था।' ओम पुरी और नसीरुद्दीन शाह बहुत ही गहरे मित्र रहे। दोनों नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा में क्लास मेट थे। यहां खास बात यह है कि ओम शुरू से शाकाहारी थे, पर अपने जिगरी दोस्त नसीर के लिए उन्होंने नॉन वेज खाना शुरू किया था। दोनों आज भी जब मिलते तो वे फ़िल्मों के अलावा सिर्फ खाने-पीने की ही बात करते।

इसे भी पढ़ें: सुहाना को डेट करने वाले सावधान..

उनके परिवार की बात करें हाल ही में उन्होंने अपनी वाइफ नंदिता पुरी से तलाक़ ली थी। नंदिता उनकी दूसरी पत्नी थीं। ओम पुरी ने पहली शादी 1991 में सीमा कपूर से की थी, सीमा एक्टर और होस्ट अन्नू कपूर की बहन हैं और वह शादी सिर्फ आठ महीने ही चल सकी थी। 1993 में वो सीमा से अलग होकर नंदिता के साथ परिणय सूत्र में बंध गये थे। नंदिता से उनका एक बेटी भी है- इशान पुरी। नंदिता से भी उन्होंने बीते साल डिवोर्स ले लिया था। गौरतलब है कि, नंदिता पुरी एक पत्रकार और लेखिका हैं। उन्होंने ओम पुरी की जीवनी भी लिखी है- ''Unlikely Hero ' ओम पुरी के इस तरह अचानक चले जाने से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गयी है।

अलविदा ओमपुरी: जानें ये 5 बातें जो बनाती हैं उन्हें सबसे अलग, देखें तस्वीरें!

ओम पुरी के करीबी दोस्तों में शबाना आज़मी भी हैं। शबाना और ओमपुरी की दोस्ती 80 के दशक से है। दोनों ने एक साथ मंडी(1983), स्पर्श(1984), पार(1985), सुमन(1988), मृत्युदाता(1997) और भी कई फ़िल्मों में काम किया है। शबाना ने ट्वीट कर बताया कि पोस्टमॉर्टेम के बाद ओम पूरी के पार्थिव शरीर को 3 बजे मुंबई के कूपर हॉस्पिटल से उनके घर त्रिशूल ले जाया जाएगा और करीब 6 बजे उनकी अंतिम यात्रा शुरू होगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.