बूढ़ी महिला की मदद करना प्रियंका चोपड़ा को पड़ा भारी, पड़ी जोर की डांट
एक बूढी महिला की मदद करना प्रियंका चोपड़ा को भारी पड़ गया। उस महिला ने प्रियंका को डांट लगा दी।
नई दिल्ली। प्रियंका चोपड़ा बेशक बॉलीवुड में कोई प्रोजेक्ट साइन नहीं कर रही हैं। लेकिन अमेरिकी टीवी पर दिखाए जा रहे 'क्वांटिको' की बदौलत पवो यूएस में बड़ा और जाना-पहचाना नाम हो गई हैं। कम ही लोग जानते होंगे की प्रियंका बेहतरीन अभिनेत्री के साथ-साथ दिल से भी बेहद अच्छी हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी दरियादिली का ये किस्सा सुनाया।
ट्विंकल खन्ना ने रानी मुखर्जी को लेकर खोला ये राज
प्रियंका ने बताया है 'वहां मैंने एक बूढ़ी महिला को ढेर सारे बैग्स के साथ चलते हुए देखा। वो अपना येे सामान एक कार में लादना चाह रही थीं तो मैंने सोचा कि उनकी कुछ मदद कर दूं। मैंने उनसे कहा' अोह... मुझे आपकी कुछ मदद करने दीजिए।' उनका जवाब था 'तुम क्या सोचती हो कि ये काम मैं अकेले नहीं कर सकती?' यह जवाब सुनकर मैं एकदम सकपका गई तो मेरे मुंह से निकला 'मुझे माफ कीजिए, आई एम सॉरी'।'
सास ने पलटा करीना कपूर का फ़ैसला? विदेश में नहीं यहां होगी डिलीवरी!
बता दें प्रियंका हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' में ड्वेन जॉनसन के साथ काम कर रही हैं। वे इस फिल्म में खलनायिका का किरदार निभा रही हैं। हाल ही में भारत में उनके प्रोडक्शन की मराठी फिल्म 'वेंटिलेटर' रिलीज हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।