Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ...और बाहुबली से साढ़े तीन साल बाद मिल गया इस एक्टर को छुटकारा

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Fri, 06 Jan 2017 02:09 PM (IST)

    मिर्ची ' के रिलीज़ होने के तुरंत बाद वो बाहुबली से जुड़ गए और तब से अब तक उन्होंने और कुछ सोचा भी नहीं है। बाहुबली का दूसरा भाग इसी साल 28 अप्रैल को आने वाला है।

    मुंबई। बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बरसात करने वाली फिल्म ' बाहुबली ' का नाम आते ही इस एक ही एक्टर की तस्वीर दिमाग़ में घूमती है और वो हैं प्रभास। लेकिन साढ़े तीन साल के बाद आख़िरकार प्रभास को बाहुबली से मुक्ति मिल गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल साल 2013 से प्रभास और बाहुबली का चोली दामन का साथ रहा और साऊथ के इस सुपरस्टार को सपनों में भी सिर्फ बाहुबली ही दिखता था। पहले ' बाहुबली - द बिगनिंग ' को पूरा करने में दो साल का समय लग गया और उसके बाद ' बाहुबली - द कंक्लूजन ' की शूटिंग में। कुल मिला कर साढ़े तीन साल के इस सफर के बाद प्रभास अब रिलेक्स महसूस कर रहे हैं। गुरुवार की रात को प्रभास ने बाहुबली के दूसरे भाग का अपना काम ख़त्म कर दिया। कुछ दिनों के आराम के बाद वो अब अपनी नई एक्शन फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।

    देखिए रंगून : साल 2017 का सबसे बड़ा धमाका !

    वैसे तो अभी उन्हें बाहुबली का प्रमोशन भी करना है लेकिन बेहद ही थकाऊ सफर से निजात मिलने के बाद प्रभास सहित सभी खुशी से झूम उठे। फिल्म के निर्देशक एस एस राजमौली ने तो ट्वीट कर अपनी ख़ुशी झलकाई। उन्होंने डार्लिंग प्रभास को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके अलावा किसी को इस प्रोजेक्ट पर इतना विश्वास नहीं था। बता दें कि आज प्रभास को सिर्फ बाहुबली की वजह से दुनिया जानती है। उसके पहले आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बाहर उनकी ज़्यादा पहचान भी नहीं थी।

    Exclusive:पहले इस क्रांतिकारी को लेकर लड़ा था बॉलीवुड , अब 'सारागढ़ी' पर जंग

    प्रभास ने साल 2002 में तेलुगु फिल्म ' ईश्वर ' से अपना करियर शुरू किया था और साल 2013 में आई फिल्म ' मिर्ची ' के रिलीज़ होने के तुरंत बाद वो बाहुबली से जुड़ गए और तब से अब तक उन्होंने और कुछ सोचा भी नहीं है। बाहुबली का दूसरा भाग इसी साल 28 अप्रैल को आने वाला है।

    comedy show banner
    comedy show banner