ये क्या अब पोर्न फिल्ममेकर बनेंगे इरफान?
इरफान खान अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने हमेशा से ही अपने किरदार के साथ कुछ अलग करने की कोशिश की है। फिल्म लंचबॉक्स में एक आम आदमी का किरदार निभाने के बाद इरफान अब एक पोर्न फिल्ममेकर की भूमिका निभाने जा रहे हैं।
मुंबई। इरफान खान अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने हमेशा से ही अपने किरदार के साथ कुछ अलग करने की कोशिश की है। फिल्म लंचबॉक्स में एक आम आदमी का किरदार निभाने के बाद इरफान अब एक पोर्न फिल्ममेकर की भूमिका निभाने जा रहे हैं।
जी हां आपको ये सुनकर जरा आश्चर्य होगा कि इरफान खान अब ऐसा भी रोल करने जा रहे हैं, लेकिन ये सच है। इरफान तिग्मांशु धूलिया की फिल्म 'द किलिंग ऑफ ए पोर्न फिल्ममेकर' में एक पोर्न निर्माता की भूमिका निभाने जा रहे हैं। धूलिया ने इस बात की जानकारी दी है।
पढ़ें : दुबई फिल्म महोत्सव में इरफान को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार
उन्होंने बताया कि उन्हें ऐसे बंदे की तलाश थी, जो इस फिल्म में कहीं भी जा सके, टॉयलेट में छिपे कैमरे की तलाश कर सके, हनीमून कपल की तस्वीरें शूट कर सके। इरफान के पास काम नहीं था और वे काम की तलाश में थे। इसलिए उन्होंने ये चुनौती भरा किरदार अपना लिया।
वे बताते हैं कि इरफान का किरदार आम से शुरू होकर खास बन जाता है। हालांकि अभी कुछ भी कहना सही नहीं होगा, लेकिन इस किरदार की अपनी ही गहराई है। फिल्म हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में आ रही है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।