Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक और हॉलीवुड फिल्म का हिंदी रिमेक, नाम है मैदान

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Mon, 16 Jan 2017 05:42 PM (IST)

    ख़बर है कि सुनील क्षेत्रपाल अब इसका हिंदी रिमेक बनाने जा रहे हैं। हिंदी में फिल्म का नाम होगा मैदान।

    Hero Image
    एक और हॉलीवुड फिल्म का हिंदी रिमेक, नाम है मैदान

    मुंबई। एक बागी लड़का एक खूबसूरत लड़की। अगल अलग दुनिया के दोनों लोगों की इस अनोखी मोहब्बत वाली कहानी को दुनिया ने सात साल पहले देखा था लेकिन अब जब इस फिल्म का हिंदी रिमेक बनेगा तो आसमान से ऊपर की ये कहानी मैदान में आ जायेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल हम बात कर रहे हैं साल 2010 में आई हॉलीवुड फिल्म ' थ्री मीटर्स एवब द स्काई ' की। फर्नांडो मोलीना डायरेक्टेड इस स्पेशनिश रोमांटिक ड्रामा में मारियो कासा और मरिया वेरवेल्डे ने लीड रोल निभाये थे। ख़बर है कि सुनील क्षेत्रपाल अब इसका हिंदी रिमेक बनाने जा रहे हैं। हिंदी में फिल्म का नाम होगा मैदान। यानि आसमान से तीन मीटर ऊपर की जगह सीधा मैदान। फिल्म को ' आशिक बनाया आपने ' से हिट हुए आदित्य दत्त निर्देशित करेंगे , जिनकी चार साल पहले ' टेबल नंबर वन रिलीज़ हुई थी। बताया जा रहा है कि फिल्म मैदान में लीड रोल में विद्युत् जामवाल होंगे जबकि हीरोइन की जोर शोर से तलाश की जा रही है।

    वीडियो : प्रियंका चोपड़ा का शादी को लेकर सबसे बड़ा खुलासा !

    फोर्स और कमांडो जैसी फिल्मों से काफी लोकप्रिय हुए विद्युत् इन दिनों काफी फ़िल्में कर रहे हैं जिसमें कमाडों के सीक्वल के अलावा वो अजय देवगन और इमरान हाश्मी के साथ फिल्म ' बादशाहो' में भी दिखेंगे।