Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इमरान हाशमी बनेंगे 'अजहरुद्दीन'

    मुंबई। बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक का ट्रेंड काफी जोरों से चल रहा है। फरहान अख्तर द्वारा मिल्खा सिंह का किरदार निभाना, प्रियंका का मैरी कॉम बनना, आमिर की ओर से सचिन तेंदुलकर के जीवन को पर्दे पर उतारने की मंशा जाहिर करने के बाद अब खबर है कि इमरान हाशमी क्रिकेट खिलाड़ी अजहरुद्दीन के जीवन को पर्दे पर उतारने की कोशिश करने ज

    By Edited By: Updated: Wed, 25 Dec 2013 02:00 PM (IST)

    मुंबई। बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक का ट्रेंड काफी जोरों से चल रहा है। फरहान अख्तर द्वारा मिल्खा सिंह का किरदार निभाना, प्रियंका का मैरी कॉम बनना, आमिर की ओर से सचिन तेंदुलकर के जीवन को पर्दे पर उतारने की मंशा जाहिर करने के बाद अब खबर है कि इमरान हाशमी क्रिकेट खिलाड़ी अजहरुद्दीन के जीवन को पर्दे पर उतारने की कोशिश करने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों ने बताया कि पहले अजय देवगन को अजहर का रोल करने के लिए राजी किया जा रहा था, लेकिन बाद में तय हुआ कि इमरान हाशमी ही इस रोल को निभाएंगे। चर्चा है कि अजहर ने इसके लिए अपनी हामी भर दी है और वे काफी खुश हैं कि इमरान उनके जीवन को पर्दे पर उतारने जा रहे हैं।

    इससे पहले इमरान ने फिल्म जन्नत में खेल से जुड़ा किरदार निभाया था, वे इस फिल्म में फिक्सर के रोल में नजर आए थे। बताया जाता है कि ये फिल्म भी कुणाल देशमुख ही बना रहे हैं। इन्होंने फिल्म जन्नत भी बनाई थी। ये फिल्म साल 2014 के अप्रैल में आएगी, लेकिन इमरान फिल्म की तैयारी में जुट गए हैं। इस फिल्म के लिए उन्हें खास लुक लेना होगा। जिसके लिए वे खूब मेहनत कर रहे हैं। वे क्रिकेट खेलते नहीं हैं, लेकिन उन्हें इस खेल में काफी दिलचस्पी है, शायद इसलिए उन्होंने इस रोल को निभाने की हामी भरी है।

    गौरतलब है कि अजहर का खेल जीवन काफी रोमांचक रहा है। वे अपने दौर के एक बेहतरीन खिलाड़ी रह चुके हैं। वे भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान भी रह चुके हैं। अजहर 2001 में मैच फिक्सिंग के मामले को लेकर विवादों में घिर चुके हैं। इनका निजी जीवन में काफी रहस्यमय रहा है। इसलिए इनकी जीवनी को फिल्म में उतारना काफी उत्सुकता भरा रहेगा।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर