सलमान की इस हीरोइन को अब बनना है मुमताज़
गौरतलब है कि साठ और सत्तर के दशक में मुमताज़ ने शशि कपूर और राजेश खन्ना के साथ कई सुपरहिट फिल्में दी हैं।
रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। सलमान खान के साथ फिल्म जय हो में हीरोइन बनने के बाद से अपने लिए बड़ी फिल्में तलाश रहीं डेज़ी शाह की ख़्वाहिश है कि अगर बीते ज़माने की अभिनेत्री मुमताज़ के जीवन पर कोई फिल्म बने तो वो उसका हिस्सा हों।
डेजी शाह ने मुंबई में फिल्म 'रामरतन' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कहा कि उनका जीवन फिल्म मुमताज़ से मिलता है। इसलिए वह उनके जीवन पर बनी फिल्म में काम करना चाहती हैं। डेज़ी कहती हैं "कही न कही मुझे ऐसा लगता है कि मुमताज़ से मेरी कई बातें मेल खाती हैं। मैं जब लोगों को मिलती हूं तो वो भी ऐसा ही कहते हैं। सबसे बड़ा प्रमाण ये कि मुमताज़ पहले एक डांसर थीं और बाद में अभिनेत्री बनी। मेरा भी करियर ऐसा ही रहा है।इसलिए अगर कोई बायोपिक बनी तो मैं मुमताज़ का रोल करना चाहूंगी।" गौरतलब है कि साठ और सत्तर के दशक में मुमताज़ ने शशि कपूर और राजेश खन्ना के साथ कई सुपरहिट फिल्में दी हैं।
यह भी पढ़ें:रेस 3 में सलमान के साथ काम करने पर डेज़ी ने दिया ये बयान
फिल्म 'रामरतन' में डेज़ी शाह के अलावा सुधा चंद्रन, ऋषि भूटानी और राजपाल यादव की प्रमुख भूमिका है और गोविंद सकारिया निर्देशित ये फिल्म छह अक्टूबर को रिलीज़ होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।