Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवलिंग कंधे पर उठाने वाले बाहुबली इस बार लोगों को ऐसे चौकायेंगे

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Fri, 17 Mar 2017 07:10 AM (IST)

    इसमें प्रभास , राणा डुगुबाती , तमन्ना और अनुष्का शेट्टी काम कर रहे हैं। लेकिन सबकी नज़र सत्यराज पर होगी, जो बताएंगे - बाहुबली मर्डर काण्ड का डिटेल।

    शिवलिंग कंधे पर उठाने वाले बाहुबली इस बार लोगों को ऐसे चौकायेंगे

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। फिल्म बाहुबली के पहले भाग में प्रभास यानि बाहुबली ने जब अपने कंधे पर भारी भरकम शिवलिंग रख कर झरने तक का सफर किया था तो सभी चौक गए थे लेकिन इस बार ये बाहुबली और बड़ा काम करने जा रहा है जिसकी शूटिंग के लिए कड़ी मेहनत की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई में गुरूवार को 'बाहुबली- द कंक्लूजन के ट्रेलर लांच के मौके पर फिल्म के डायरेक्टर ने एक खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पहले भाग में बाहुबली ने शिवलिंग को ही अपने कन्धों पर उठा लिया था जिकी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर खूब चर्चा हुई। इस बार दर्शकों को एक और प्रभावशाली दृश्य देखने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि फिल्म के एक दृश्य में बाहुबली हाथी पर चढ़ेंगे और उतरेंगे । फिल्म में इस सीन को फाइनल करने में काफी मेहनत की गयी है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि दर्शकों को यह सीन भी ठीक उसी तरह पसंद आएगा, और प्रभाव छोड़ेगा जैसा शिवलिंग केस में हुआ था। राजमौली ने यह भी बताया है कि फिल्म में पहले भाग के मुकाबले इस भाग में विजुअल एफ्फेक्ट्स में भी भिन्नता लाने की कोशिश की गयी है और इसके लिए कई लोगों ने जी तोड़ मेहनत की है।

    आ गए 450 करोड़ के बाहुबली, बोनस भी देंगे लेकिन बताएंगे नहीं कट्टपा ने बाहुबली को... 

     

    एस एस राजमौली डायरेक्टेड बाहुबली का ये दूसरा भाग 28 अप्रैल को रिलीज़ होगा और इसमें प्रभास , राणा डुगुबाती , तमन्ना और अनुष्का शेट्टी काम कर रहे हैं। लेकिन सबकी नज़र सत्यराज पर होगी, जो बताएंगे - बाहुबली मर्डर काण्ड का डिटेल।

    comedy show banner
    comedy show banner