Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'डी' के साथ सिर्फ कॉफी नहीं 25 मिनिट तक होगी 'सीधी बात' !

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Wed, 11 Jan 2017 05:51 PM (IST)

    इस महीने की 20 ताऱीख को रिलीज़ हो रही कॉफी विथ दी में सुनील ग्रोवर बड़े ही फनी किरदार में हैं।

    मुंबई। फ़िल्म 'कॉफी विथ डी' अपनी रिलीज को लेकर चर्चा में रही है क्योंकि फिल्म अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर एक कॉमेडी पेश करने वाली है। लेकिन इस फिल्म में सिर्फ दाऊद को कॉफी ही नहीं पिलाई जायेगी बल्कि 25 मिनिट तक होगी लंबी बातचीत जो आपको हंसने पर मजबूर भी करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये दावा किया है फिल्म के डायरेक्टर विशाल मिश्रा ने जागरण डॉट कॉम से की ख़ास बातचीत में। उन्होंने बताया कि फ़िल्म में 25 मिनिट का दाऊद इब्राहिम के साथ सिच्वेशनल इंटरव्यू है जिसमें कॉमेडी भी है। इसे देखकर अॉडियंस जरूर एंजॉय करेगी। विशाल ने बताया, सुनील एक सिंपल रिपोर्टर का रोल कर रहे हैं, जिसका नाम अर्नब है। उन्होंने बताया कि हम चाहते थे कि फ़िल्म देखते समय अॉडियंस सुनील के फेमस अवतार गुत्थी को नहीं बल्कि अरनब को याद रखें। इसलिए नाम एक बड़े टीवी जर्नलिस्ट अर्नब गोस्वामी से मिलता जुलता रखा गया है।

    अब त्यौहार मनाये या पिच्चर देखें , एक भी डेट नहीं छोड़ी बॉलीवुड ने, पढ़िए

    इस महीने की 20 ताऱीख को रिलीज़ हो रही कॉफी विथ दी में सुनील ग्रोवर बड़े ही फनी किरदार में हैं। हाल ही में ये फिल्म तब चर्चा में आई जब इसके निर्माता और निर्देशक ने पुलिस में शिकायत की कि उन्हें अंडरवर्ल्ड से धमकी भरे फोन आ रहे हैं। इसके बाद फिल्म की रिलीज़ को भी आगे बढ़ा दिया गया।