Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    एक्टिंग नहीं, बल्कि ये था माधुरी दीक्षित का पहला Job

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Mon, 15 May 2017 09:22 AM (IST)

    माधुरी हमेशा अच्छी स्टूडेंट्स रही हैं और उन्हें डांस की वजह से कभी डांट स्कूल में भी नहीं पड़ी है

    एक्टिंग नहीं, बल्कि ये था माधुरी दीक्षित का पहला Job

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। माधुरी दीक्षित ने एक नई शुरुआत की है। उन्होंने डांस की ई लर्निंग क्लास की शुरुआत की है। माधुरी ने इस दौरान बताया कि उन्हें हमेशा से ही डांस करने में कितना मजा आता रहा है। छोटी उम्र से ही डांस की तरफ उनका रुझान बढ़ा और फिर उन्होंने डांस सीखना शुरू कर दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब वह केवल तीन साल की थीं, उन्होंने डांस सीखना शुरू कर दिया था। लेकिन आठ साल की उम्र होने के बाद उन्होंने क्लासिकल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था और वह उनका पहला बड़ा परफोर्मेंस था। माधुरी ने इस दौरान यह भी बताया कि डांस से उन्हें इस तरह लगाव था कि उन्होंने कथक सीखा और उन्हें लगता है कि कथक सीखने के बाद किसी भी डांस फॉर्म को लर्न करना थोड़ा आसान हो जाता है। माधुरी ने इस दौरान यह भी बताया कि वह जब टीन एज थीं, उस वक्त वह अपनी बहनों के साथ डांस क्लासेस लेती थीं और वहां बच्चों को डांस सिखाती थीं। लेकिन उन्हें यह याद नहीं है कि उस वक्त वो फीस कितनी लेती थीं। माधुरी ने बताया कि इस नई शुरुआत में उनके पति डॉ. नेने तकनीकी हिस्सा संभाल रहे हैं। चूकिं माधुरी खुद को बहुत टेक्नो सेवी नहीं मानती हैं। वह कहती हैं अभी वह सीख रही हैं। इसलिए उन्हें अपने पति नेने से काफी मदद मिल रही है।

    यह भी पढ़ें: मिलिए बॉलीवुड की नयी 'सिमरन' से...नटखट, चुलबुली और ज़िंदगी से भरी कंगना रनौत

    डांस की इस ई लर्निंग क्लासेस में माधुरी ने बताया कि दर्शक पूरे 35 तरह के डांस फॉर्म सीख सकते हैं। माधुरी बताती हैं कि वह हमेशा अच्छी स्टूडेंट्स रही हैं और उन्हें डांस की वजह से कभी डांट स्कूल में भी नहीं पड़ी है और न ही उन्होंने कभी अपने डांसिंग गुरु से डांट खाई है।