'..तो मुझसे कोई शादी नहीं करेगा'-कंगना रनौत
'क्वीन' में अपने अभिनय से तारीफ बटोर चुकीं अभिनेत्री कंगना रनौत अब फिल्म 'रिवॉल्वर रानी' में नए अवतार में दिखेंगी। इस फिल्म में उनका किरदार नाजुक क्वीन से बिल्कुल अलग है। उनका कहना है कि इस फिल्म को देखने के बाद कोई भी उनसे शादी नहीं करना चाहेगा।
मुंबई। 'क्वीन' में अपने अभिनय से तारीफ बटोर चुकीं अभिनेत्री कंगना रनौत अब फिल्म 'रिवॉल्वर रानी' में नए अवतार में दिखेंगी। इस फिल्म में उनका किरदार नाजुक क्वीन से बिल्कुल अलग है। उनका कहना है कि इस फिल्म को देखने के बाद कोई भी उनसे शादी नहीं करना चाहेगा।
दरअसल, इस फिल्म में उनका किरदार आक्रामक और उन्मादी है। ऐसे में कोई भी उनसे शादी कैसे करेगा। अभिनेत्री का कहना है कि, मेरी बहन ने मुझे 'रिवॉल्वर रानी' में काम नहीं करने की सलाह दी थी, लेकिन मैंने उसकी नहीं सुनी। कंगना ने कहा, 'जब मैं फिल्म की पटकथा सुनने गई थी तो मेरी बहन साथ गई थी। उसने मुझे यह फिल्म नहीं करने की सलाह दी थी क्योंकि उसमें मेरा चरित्र उन्मादी और आक्रामक लगा था। उसने कहा था कि इस चरित्र को पर्दे पर निभाना आसान नहीं होगा, लेकिन मैंने इसे चुनौती के रूप में स्वीकार किया।'
27 वर्षीय कंगना के मुताबिक इस फिल्म को देखने के बाद कोई भी उनसे शादी करना नहीं चाहेगा। फिल्म के ट्रेलर में वह ताजमहल के पास शादी करने की इच्छा जाहिर करती दिखती हैं। कंगना ने कहा कि उनके लिए अवॉर्ड ज्यादा मायने नहीं रखते हैं। वे इस अवॉर्ड के चक्कर में फंसना ही नहीं चाहती हैं। वे बस काम करना चाहती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।