Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अब अनुष्‍का शर्मा लेकर आ रही हैं 'एनएच 12'

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Mon, 30 Mar 2015 12:20 PM (IST)

    वर्ल्‍ड कप के सेमीफाइल मैच में विराट कोहली के खराब परफॉर्मेंस के लिए भले ही उनकी गर्लफ्रेंड अनुष्‍का शर्मा को कोसा जा रहा है, मगर वह अपने फिल्‍मी करियर में कामयाबी के झंडे गाड़ रही हैं। उनकी पहली होम प्रोडक्‍शन फिल्‍म 'एनएच 10' अभी भी दर्शकों को खूब पसंद आ

    मुंबई। वर्ल्ड कप के सेमीफाइल मैच में विराट कोहली के खराब परफॉर्मेंस के लिए भले ही उनकी गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा को कोसा जा रहा है, मगर वह अपने फिल्मी करियर में कामयाबी के झंडे गाड़ रही हैं। उनकी पहली होम प्रोडक्शन फिल्म 'एनएच 10' अभी भी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है और जल्द ही इसका सीक्वेल भी आने वाला है। इसका टाइटल 'एनएच 12' होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस रिकॉर्डिंग से सामने आया सेंसर बोर्ड का सच!

    फिल्म 'एनएच 10' के प्रोड्यूसर्स एरॉस इंटरनेशनल और फैंटम फिल्म्स ने इस बात की पुष्टि की है। फैंटम फिल्म्स की मधु मनतेना ने बताया कि इस फिल्म के सीक्वेल का टाइटल 'एनएच 12' होगा और यह भी खुलासा किया कि रोड फिल्मों की एक पूरी सीरीज भी बनाने की योजना है।

    शाहिद की मंगेतर सोशल मीडिया से कर रही हैं दोस्तों को डिलीट?

    मधु ने यह भी बताया कि 'एनएच 12' में एक और गंभीर मुद्दा उठाया जाएगा। 'एनएच 10' में अनुष्का शर्मा के साथ नील भूपलाम और दर्शन कुमार जैसे कलाकार अपने दमदार अभिनय दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं। हालांकि इस फिल्म के सीक्वेल में इनका क्या रोल होगा, अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है। इसको लेकर अगले हफ्ते आधिकारिक घोषणा की जा सकती है।

    तस्वीरें: शादी करके सेलेब्रिटी बन गए