Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ...तो ऐसा होगा अगला 'स्पाइडर मैन'

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Tue, 14 Apr 2015 08:24 AM (IST)

    पीटर पार्कर यानी स्‍पाइडर मैन एक बार फिर स्‍कूल पहुंचेगा। बताया जा रहा है कि अलगा स्‍पाइड मैन 15-16 साल का लड़का होगा।

    मुंबई। पीटर पार्कर यानी स्पाइडर मैन एक बार फिर स्कूल पहुंचेगा। बताया जा रहा है कि अलगा स्पाइड मैन 15-16 साल का लड़का होगा।

    मार्वल स्टूडियो प्रेसिडेंट केविन फैग ने कहा है कि 'स्पाइडर मैन' को फिर से शुरू करने में उनका फोकस 'पीटर पार्कर' को हाई स्कूल सुपरहीरो के रूप में पेश करने का होगा।

    महिलाओं को छेड़ रहा था, इसलिए डॉक्टर को मारा थप्पड़ : मीका

    फैग ने बताया कि अगला 'स्पाइडर मैन' 15-16 साल का पीटर पार्कर होगा। उन्होंने कहा, 'जहां तक सवाल उम्र का है तो मैं नहीं जानता कि हम इस उम्र के एक्टर को कास्ट भी करेंगे। हमारा मानना है कि 15-16 की उम्र सही होगी।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टोबे मैग्यूरी और एंड्रू गरफिल्ड के किरदार पहले हाईस्कूलर्स ही थे। फैग ने सुपरहीरो के लिए इसे अपनाना ठीक समझा, क्योंकि समय बढ़ेगा तो नई कहानियों को लाने के लिए जगह बनेगी। स्पाइडरमैन की पांच फिल्मों के बाद इस बात की जरूरत भी सबसे ज्यादा है कि कहानी को बढ़ने के लिए जगह मिले।

    अनुष्का पर कमेंट करने के लिए गावस्कर की हुई खूब खिंचाई

    फैग ने कहा, 'मेरी कुछ पसंदीदा 'स्पाइडर मैन' कहानियों में ऐसा ही कुछ रहा है कि वो हाईस्कूल में हैं। यही बात है जो उसे अन्य किरदारों से अलग बनाती है। हम इसी बात को एक्सप्लोर करना चाहते हैं।'

    मार्वल नई 'स्पाइडर मैन' में नजर आएंगे जो कि थिएटर में 6 मई 2016 में पहुंचेगी। वहीं लेटेस्ट 'स्पाइडर मैन' की फ्रेंचाइजी 28 जुलाई 2017 को पहुंचेगी।

    सनी की 'लीला' ने तीन दिन में ही कमा लिए इतने करोड़!