Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नया गाना : और आशा भोसले ने अपनी बेहतरीन आवाज़ में कहा- प्रेम में तोहरे

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Fri, 24 Mar 2017 01:59 PM (IST)

    दरअसल इस गाने के पीछे की कहानी भी बड़ी अलग है। कुछ समय पहले अस्पताल में भर्ती अनु मलिक से मिलने के लिए आशा भोसले गई थीं। अनु ने उनसे गाने की रिक्वेस्ट की और दस दिनों के भीतर ये गाना बना दिया।

    नया गाना : और आशा भोसले ने अपनी बेहतरीन आवाज़ में कहा- प्रेम में तोहरे

    मुंबई। लंबे समय के बाद मेलोडी क्वीन आशा भोसले अपनी बेहतरीन आवाज़ के साथ वापस आ गई हैं। फिल्म बेग़म जान के नए गाने के साथ। ये गाना उस बेग़म गैंग के हर इमोशंस को आपके सामने आईने की तरह साफ़ कर देगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां , कुछ दिन पहले ही इस गाने को लेकर उत्सुकता बढ़ गई थी क्योंकि साल 2013 के बाद लोगों को आशा भोसले की आवाज़ का नज़राना मिलने जो जा रहा था। श्रीजीत मुखर्जी डायरेक्टेड फिल्म बेग़म जान का ये गाना आज रिलीज़ कर दिया गया। आशा भोसले के गाये इस गाने को अनु मलिक ने कंपोज किया है और कौसर मुनीर ने लिखा है। ' प्रेम में तोहरे ' नाम का ये गाना उस तवायफों की हवेली के अंदर की कहानी है जिसकी रानी विद्या बालन और उनकी महिला मंडली सुख-दुःख के अलग अलग पल जी रही हैं। फिल्म का ये पहला गाना है जो रिलीज़ किया गया है और इसे आप यहां देख सकते हैं -

    बॉक्स ऑफिस : बद्रीनाथ और उनकी दुल्हनिया ने कर ली 100 करोड़ क्लब में इंट्री 

    दरअसल इस गाने के पीछे की कहानी भी बड़ी अलग है। कुछ समय पहले अस्पताल में भर्ती अनु मलिक से मिलने के लिए आशा भोसले गई थीं। अनु ने उनसे गाने की रिक्वेस्ट की और दस दिनों के भीतर ये गाना बना दिया।