ये रेडियो है और अब आप सलमान खान से...गाना सुनिये
इस गाने को देख कर आपको दबंग के गाने हमका पीनी है के स्टेप्स और बजरंगी भाईजान के गाने की याद आ जाएगी।
मुंबई। कबीर खान की फिल्म ट्यूबलाइट को लेकर लोगों में खासी उत्सुकता है। फिल्म का पहला गाना आज दुबई में रिलीज़ किया गया, जहां फिल्म के हीरो सलमान खान मौजूद थे।
भारत और चीन के हुए वार के समय की एक काल्पनिक कहानी पर बनी यह फिल्म ईद के मौके पर आएगी। फिल्म का पहला गाना सजन रेडियो बजा आज जारी हुआ। गाने को कमाल खान और अमित मिश्रा ने गाया है। संगीत प्रीतम का है और बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे है। इस गाने को देख कर आपको दबंग के गाने हमका पीनी है के स्टेप्स और बजरंगी भाईजान के गाने की याद आ जाएगी। फिलहाल आप इस गाने को यहां देखिये/सुनिये-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।