नया गाना: Toilet के रंगीन नज़ारे, भूमि की लाठी से भरपूर पिटे अक्षय कुमार
रूठी जया को मनाते केशव को जमकर लाठियां भी खानी पड़ी हैं। कभी ढ़ाल से रोकने की कोशिश की तो कभी बाहें पसार कर लाठी खाने का आमंत्रण दे डाला।
मुंबई। फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा की रिलीज़ डेट जैसे जैसे नजदीक आती जा रही हैं इस फिल्म के किरदारों में पनपे प्रेम , रूठने और मानने की झलकियों को गानों के ज़रिये पेश किया जा रहा है। फिल्म का नया गाना जारी हुआ है जिसमें आपको बरसाने की लट्ठमार होली का मज़ा मिलेगा।
श्रीनारायण सिंह निर्देशित टॉयलेट एक प्रेम कथा , प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छता अभियान के समर्थन में बनाई गई ऐसी फिल्म है जिसमें खुले में शौच करने के ख़िलाफ एक अभियान छेड़ा गया है। लेकिन चूंकि फिल्म में अक्षय कुमार जैसे बॉलीवुड के मसाला स्टार हैं तो ज़ाहिर है नाच-गाने और प्यार-मोहब्बत को भी उतनी ही जगह मिलेगी। फिल्म के जारी किये गए नए गाने का नाम ' गोरी तू लट्ठ मार ' है। बरसाने में खेली जाने वाली लट्ठमार होली को इस गाने में ख़ूबसूरती से दिखाया गया है। फिल्म में अक्षय का किरदार केशव मथुरा का है, इसलिए ये रंग तो आना ही था।
गाने में रूठी जया(भूमि पेडनेकर) को मनाते केशव को जमकर लाठियां भी खानी पड़ी हैं। कभी ढ़ाल से रोकने की कोशिश की तो कभी बाहें पसार कर लाठी खाने का आमंत्रण दे डाला। मानस और शिखर के कंपोज किये गए इस गाने को सोनू निगम और पलक मुछाल ने गाया है।
यह भी पढ़ें:New Trailer: इतने तरह का बाज़ है नवाज़ुद्दीन बन्दूकबाज़
इस गाने को आप यहां देख/सुन सकते हैं -
फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा 11 अगस्त को रिलीज़ होगी। ये इस साल की अक्षय कुमार की तीसरी फिल्म है। इससे पहले जॉली एलएलबी 2 और नाम शबाना रिलीज़ हो चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।