Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजकुमार की फ़िल्म Trapped के नए पोस्टर में छिपा है कहानी का एक राज़

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Wed, 15 Feb 2017 05:08 PM (IST)

    ट्रैप्ड को विक्रमादित्य मोटवाने ने डायरेक्ट किया है, जबकि फैंटम फ़िल्म्स ने इसे प्रोड्यूस किया है। ट्रैप्ड सर्वाइल ड्रामा है।

    राजकुमार की फ़िल्म Trapped के नए पोस्टर में छिपा है कहानी का एक राज़

    मुंबई। राजकुमार राव की अपकमिंग फ़िल्म Trapped का नया पोस्टर रिलीज़ किया गया है। पोस्टर की ख़ासियत ये है कि इस पर फ़िल्म के कलाकारों के चेहरे दिखाने के बजाए सिर्फ़ बिल्डिंग्स के स्केच दिखाए गए हैं।

    2016 में अलीगढ़ जैसी फ़िल्म में दमदार रोल निभाने के बाद राजकुमार राव की अगली फ़िल्म Trapped रिलीज़ के लिए तैयार है। राजकुमार ने सोशल मीडिया के ज़रिए एलान किया था कि फ़िल्म 17 मार्च को सिनेमाघरोें में आ रही है। ट्रैप्ड को विक्रमादित्य मोटवाने ने डायरेक्ट किया है, जबकि फैंटम फ़िल्म्स ने इसे प्रोड्यूस किया है। ट्रैप्ड सर्वाइल ड्रामा है। राव का किरदार हाइराइज़ बिल्डिंग में स्थित अपने फ़्लैट में 25 दिन के लिए फंस जाता है, जिससे निकलने का कोई रास्ता नहीं है। इस थीम से नया पोस्टर रिलेट करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें- पूर्व राष्ट्रपति डॉ. कलाम पर फ़िल्म, देखें फ़र्स्ट लुक पोस्टर

    फ़िल्म का प्रीमियर पिछले साल मुंबई इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में किया गया था और इसे स्टेंडिग ओवेशन मिला था। ट्रैप्ड डायरेक्टर मोटवाने की भी कमबैक फ़िल्म है। उनकी पिछली फ़िल्म रोमांटिक ड्रामा लुटेरा है, जो 2013 में आई थी।