Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'गेम ऑफ थ्रोन्स' में 'न्‍यूड' होने को तैयार हैं नील नितिन मुकेश

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Thu, 05 Nov 2015 08:21 AM (IST)

    अमेरिकन शोज में बॉलीवुड एक्‍टर्स की डिमांड बढ़ती जा रही है। अनिल कपूर और प्रियंका चोपड़ा के बाद अब नील नितिन मुकेश को लोकप्रिय अमेरिकन टीवी सीरीज 'गेम ऑफ थ्रोन्‍स' में काम करने का ऑफर मिला है। नील इस टीवी सीरीज में किरदार की डिमांड पर न्‍यूड होने को भी

    Hero Image

    मुंबई। अमेरिकन शोज में बॉलीवुड एक्टर्स की डिमांड बढ़ती जा रही है। अनिल कपूर और प्रियंका चोपड़ा के बाद अब नील नितिन मुकेश को लोकप्रिय अमेरिकन टीवी सीरीज 'गेम ऑफ थ्रोन्स' में काम करने का ऑफर मिला है। नील इस टीवी सीरीज में किरदार की डिमांड पर न्यूड होने को भी तैयार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखें वीडियो, सलमान-सोनम के लिए नोएडा में उमड़ी भारी भीड़, डांस भी किया

    नील जल्द ही सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में भी एक अहम किरदार में नजर आएंगे। एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में नील ने बताया कि उन्हें 'गेम ऑफ थ्रोन्स' का ऑफर मिला है। 'प्रेम रतन धन पायो' में नील ने कई एक्शन और फाइटिंग सीन्स को अंजाम दिया है, जिसे फेमस फिल्म एक्शन डायरेक्टर ग्रेग पॉवेल ने डायरेक्ट किया है। वह फिलहाल 'गेम्स ऑफ थ्रॉन्स' के लिए भी स्टंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे हैं।

    'बाजीराव मस्तानी' का पहला पोस्टर जारी, योद्धा के रूप में दिखे रणवीर

    उन्होंने बताया, 'ग्रेग ने 'प्रेम रतन धन पायो' में तलवारबाजी के दो सीक्वेंस को डायरेक्ट किया है। इसके लिए मुझे करीब एक महीने तक ट्रेनिंग दी गई। मैंने इसके लिए कड़ी मेहनत की और मेरी मेहनत देखकर इस फिल्म के क्लाइमैक्स शूट के दौरान उन्होंने मुझे 'गेम ऑफ थ्रॉन्स' में काम करने का ऑफर दिया।'

    बता दें कि नील 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के ऑफर को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं। शो की प्रोडक्शन टीम से इस महीने के अंत में नील की फाइनल बातचीत होने की उम्मीद है।

    'बिग बॉस' के टास्क के लिए गंजे भी हो गए अमन वर्मा

    'गेम ऑफ थ्रोन्स' में काफी न्यूडिटी और सेक्स सीन दिखाई देते हैं, क्या इसके लिए नील तैयार हैं? नील ने कहा, ' बिल्कुल तैयार हूं और ये मेरे लिए नया नहीं है। मैं फिल्म 'जेल' के लिए न्यूड सीन दे चुका हूं। इसलिए अगर मेरे किरदार में इस तरह के सीन की डिमांड होगी तो मुझे कोई परेशानी नहीं है।'